1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में आ रही है मोटापा घटाने वाली दवाई

२५ जुलाई २०२३

ओबेसिटी यानी मोटापे की दिक्कतों से जूझते लोग वीगोवी नाम की इस दवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे दुनिया की बड़ी हेल्थकेयर कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने बनाया है. जुलाई के अंत में यह दवा मिलनी शुरू होगी.

https://p.dw.com/p/4UL3I
ज्यादा वजन वाला एक व्यक्ति फास्ट फूड खाते हुए
नॉर्वे और डेनमार्क के बाद जर्मनी तीसरा यूरोपीय बाजार है जहां नोवो यह दवा उतार रही हैतस्वीर: Dominic Lipinski/empics picture alliance

 डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा वजन से परेशान सैकड़ों लोगों ने उनसे कहा है  कि वह यह दवाई लेना चाहते हैं, यहां तक कि वो लोग भी जिनके पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है. 90 फीसदी लोग सरकारी इंश्योरेंस कवर लेते हैं. यह इंश्योरेंस इस दवा की कीमत चुकाने को तैयार नहीं है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के पास प्राइवेट बीमा नहीं है, उन्हें खुद कीमत चुकानी होगी. लोग इसके लिए तैयार भी हैं जो शुरूआत में 190 डॉलर प्रति माह होगी लेकिन लंबी अवधि में यह 300 डॉलर से थोड़ी ज्यादा पड़ेगी. जिनके पास निजी बीमा कंपनियों का कवर है, उनके लिए भी कुछ नियम-शर्ते होंगी जिसके तहत इसे लिया जा सकेगा. नॉर्वे और डेनमार्क के बाद जर्मनी तीसरा यूरोपीय बाजार है जहां नोवो यह दवा उतार रही है. 

ज्यादा वजन वाली एक महिला छड़ी के सहारे सड़क पार करते हुए
इसके बावजूद ज्यादातर डॉक्टरों और मरीजों ने वीगोवी के बाजार में आने का स्वागत किया हैतस्वीर: Spencer Platt/Getty Images/AFP

आखिरी उम्मीद

41 साल की जेसिका लेंथ ने डायटिंग और कसरत की तमाम कोशिशें कर के देख लीं लेकिन मनचाहे नतीजे नहीं मिले. हैम्बर्ग की रहने वाली जेसिका ने वीगोवी खरीदने के लिए पैसे जमा करने भी शुरू कर दिए हैं. उनके लिए यह मोटापे से निजात पाने की राह मिलने जैसा है. उन्होंने कहा, "यह एक आखिरी उम्मीद से चिपकने जैसा है. मुझे अभी इसकी कीमत का पता चला. इसे खरीदने से पहले, मैं फिलहाल कुछ पैसे बचाउंगी." जर्मनी में इस दवा के लिए उसी तरह के इंजेक्शन का इस्तेमाल होगा जैसा नॉर्वे और डेनमार्क में होता है. जर्मनी में 18.5 फीसदी वयस्कों में मोटापे की समस्या है. यह पूरे यूरोपियन यूनियन के औसत यानी 16 फीसदी से ज्यादा है.

वजन घटाने के लिए कसरत करता एक चीनी बच्चा
ट्रायल के दौरान कसरत और डायटिंग के साथ वीगोवी दवा लेने के असरदार नतीजे दिखाई दिए हैंतस्वीर: Zhang Tao Zz/picture alliance/ dpa

मोटापा ठीक करने के लिए टीके जितनी असरदार गोली

जर्मनी में 10 फीसदी लोगों के पास निजी कंपनियों का बीमा है. इन कंपनियों में से कुछ ने साफ किया है कि वह इसकी कीमत चुकाएंगी मगर कुछ शर्तों के साथ जैसे आलियांज ने कहा है कि वह तैयार है अगर डॉक्टर सेहत को देखते हुए इसे लेने की सलाह देते हैं लेकिन डिबेका अपने बीमा प्लान में वजन घटाने से जुड़ी इलाज शामिल नहीं करती है. इसके बावजूद ज्यादातर डॉक्टरों और मरीजों ने वीगोवी के बाजार में आने का स्वागत किया है. फ्रैंकफर्ट के पास ओबेसिटी क्लिनिक चलाने वाली डॉक्टर सिल्विया वीनर ने कहा, "हम वाकई वीगोगी का इंतजार कर रहे हैं. जर्मनी में लोग इतने उतावले हो रहे हैं कि वह अपनी जेब से पैसे देने को तैयार हैं." 

सेहत पर असर

खान-पान और कसरत के साथ इस्तेमाल किए जाने पर वीगोवी ने अच्छे नतीजे दिखाए हैं. इसकी वजह से करीब 15 फीसदी लोगों में वजन घटा. हालांकि क्लिनिकल डाटा यह भी दिखाता है कि इस दवा को बंद करने के बाद लोगों का वजन फिर से बढ़ गया. रॉयटर्स ने पिछले हफ्ते यह छापा था कि अमेरिका में लोगों ने एक साल के अंदर ही दवा लेना बंद कर दिया.

जींस का बटन बंद करता एक व्यक्ति
ऐसी उम्मीद है कि निजी स्वास्थ्य बीमा ना होने के बावजूद लोग इसकी कीमत चुकाने को तैयार हैंतस्वीर: Ute Grabowsky/photothek.net/imago images

महामारी बनता जा रहा है मोटापा, हर साल 50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोलोन के एक अस्पताल में ओबेसिटी विशेषज्ञ डॉक्टर कार्ल राइनवॉल्ट का मानना है कि जर्मनी में कीमत इसकी पहुंच को कम कर सकती है. हालांकि ज्यादा वजन वाले लोगों का इलाज करने वाले म्यूनिख के डॉक्टर थोमस होरबाख बताते हैं कि उनके कुछ मरीज जो मोटापे का शिकार हैं लेकिन डायबिटीज का नहीं, वो पहले से ही नोवो की ओजेंपिक नाम की दवा की कीमत चुकाते हैं. इसकी कीमत वीगोवी से कम है. होरबाख को उम्मीद है कि लोग इसके लिए भी अपनी जेब हल्की करने को तैयार होंगे.

एसबी/एनआर (डीपीए)

क्या बीएमआई पेट का मोटापा मापने का सही तरीका है