1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हांगकांग में तियानमेन हत्याकांड का स्मारक हटाया गया

२३ दिसम्बर २०२१

हांगकांग यूनिवर्सिटी के परिसर से तियानमेन हत्याकांड के प्रतीक एक स्मारक को रातोंरात हटा दिया गया. तीन दशक पहले तियानमेन चौक पर लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में सैकड़ों लोगों की जान गई थी.

https://p.dw.com/p/44mIZ
Hongkong Dänemark Säule der Schande
तस्वीर: Kin Cheung/AP/dpa/picture alliance

दो टन भारी और करीब 26 फुट ऊंची तांबे की एक मूर्ति को हांगकांग यूनिवर्सिटी परिसर से हटा दिया गया. 'पिलर ऑफ शेम' नामक यह स्मारक डेनिश शिल्पकार येन्स गालशिओट ने बनाया था. इसमें करीब 50 लोगों के शरीर एक दूसरे के ऊपर लदे हुए दिखाए गए थे. यह उन छात्रों की याद में बनाया गया था जो जून 1989 में तियानमेन चौक पर चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान सेना की कार्रवाई में मारे गए थे. इस घटना के बाद देश में कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता और मजबूत हुई थी. इसके बाद के सालों में सरकार के क्रूर दमन का लंबा दौर चल पड़ा था.

Hongkong Skulptur zum Gedenken an das Tiananmen-Massaker entfernt
23 दिसंबर को इसे यूनिवर्सिटी कैम्पस से हटवा दिया गया. सन 1997 से यह मूर्ति यहां रखी थी. तस्वीर: Anthony Kwan/Getty Images

इसी के साथ हांगकांग शहर से उसका आखिरी सार्वजनिक स्मारक भी छिन गया. यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों का मानना है कि यह कदम उनकी आजादी का दम घोंटने की कोशिश है. एक छात्र बिली क्वॉक ने कहा, "यह एक प्रतीक था कि हांगकांग में अब भी बोलने की आजादी बची है.'' यूनिवर्सिटी ने मांग की है कि इस मूर्ति को सुरक्षित रखा जाए क्योंकि उन्हें उस पर "कानूनी खतरे" होने का अंदेशा है. एक बयान में यूनिवर्सिटी ने कहा कि किसी पार्टी ने इस मूर्ति के बारे में कोई अनुमति नहीं मांगी थी.''

हर साल 4 जून को छात्र संघ के पूर्व सदस्य आकर इस मूर्ति को धोते और तियानमेन चौक पर हुई कार्रवाई को याद करते थे. हांगकांग के अलावा मकाओ शहर में भी अब तक उस हिंसक सैन्य कार्रवाई को याद करने पर चीन की तरफ से रोक नहीं थी. हालांकि हर साल घटना की वर्षगांठ पर कैंडिल मार्च निकालने को लेकर प्रशासन दो साल पहले ही रोक लगा चुका है.

Hongkong Statue Massaker am Tiananmen-Platz
हर साल जून में इसे धोने पोंछने की परंपरा चली आ रही थी. इस तरह से लोग तियानमेन की घटना को याद करते थे. तस्वीर: picture alliance/dpa/AP

इस बीच एक निजी संग्रहालय को भी बंद करवा दिया गया जहां तियानमेन चौक की घटना को दिखाया गया था. इस संग्रहालय को चलाने वाले और सालाना मार्च निकालने वाले समूह 'हांगकांग एलायंस इन सपोर्ट ऑफ पेट्रिऑटिक डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ चाइना' को भंग कर दिया गया है और उसके अहम चेहरों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है. हाल ही में हांगकांग में विधायी चुनाव हुए हैं जिसमें चीन समर्थक उम्मीदवार जीते हैं. चुनाव के कुछ ही दिन बाद मूर्ति हटाने की  घटना हुई है.

आरपी/एमजे (एपी, एएफपी)