कहां सबसे कम स्कूल जाते हैं बच्चे
प्राइमरी एजुकेशन का हाल पूरी दुनिया में खस्ता है. लेकिन ये 10 देश तो ऐसे हैं जहां बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखाई देता है. यूएन के आंकड़ों के मुताबिक देखिए, कौन से 10 देश हैं जहां सबसे कम बच्चे स्कूल जाते हैं.
नंबर 1
सबसे ऊपर लाइबेरिया है जहां 62 फीसदी बच्चे स्कूल में कदम नहीं रख पाते.
नंबर 2
नया नया बना देश दक्षिणी सूडान दूसरे नंबर पर है. यहां 59 फीसदी बच्चे स्कूलों से दूर हैं.
नंबर 3
तीसरे नंबर पर भी अफ्रीकी देश है. इरिट्रिया में 59 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं जाते.
नंबर 4
अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है. यहां के 46 फीसदी बच्चों को स्कूल नसीब नहीं होता.
नंबर 5
सूडान में 45 फीसदी बच्चे स्कूल का मुंह तक नहीं देख पाते.
नंबर 6
इसके बाद नंबर आता है जिबूती का, जहां 43 प्रतिशत बच्चे स्कूल से दूर रहते हैं.
नंबर 7
इक्वेटोरियल गिनी में 42 प्रतिशत बच्चे प्राथमिक शिक्षा तक नहीं पा सकते.
नंबर 8
नाइजर में यह आंकड़ा 38 फीसदी है यानी एक तिहाई से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.
नंबर 9
माली भी टॉप 10 में शामिल है. यहां 36 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं जाते.
नाइजीरिया
नंबर 10 पर नाइजीरिया है जहां के 34 फीसदी बच्चों को स्कूल जाने का मौका नहीं मिलता.
10 तस्वीरें
1 | 1010 तस्वीरें