1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लिथियम से धरती उजड़ेगी या बचेगी?

११ सितम्बर २०२४

2016 तक चिली दुनिया में लिथियम पैदा करने वाले देशों में सबसे आगे था. आज भी लगभग 34 फीसदी लिथियम इसी देश से आता है. जलवायु परिवर्तन से जंग में प्रमुख हथियार बने लिथियम की जरूरत पूरी दुनिया को है. इसका भंडार कुछ ही देशों में है. लिथियम बेच कर चिली ने धन और रोजगार तो बटोर लिया लेकिन इस चक्कर में स्थानीय जलवायु और जैव विविधता को भारी नुकसान हुआ है.

https://p.dw.com/p/4h5kT