लूनर न्यू ईयर का जश्न, जब 15 दिनों तक सब लाल हो जाता है
अंग्रेजी कैलेंडर का नया साल वह छतरी है, जिसके नीचे तकरीबन पूरी दुनिया आ जाती है. पर कुछ देश लूनर कैलेंडर के हिसाब से नया साल मनाते हैं. आइए, इसके बारे में और जानते हैं.
नए साल का जश्न
अमेरिका में रहने वाले कई एशियाई समुदाय 10 फरवरी को लूनर न्यू इयर का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में सामुदायिक मेले आयोजित किए जा रहे हैं. परिवार इकट्ठे होकर जश्न मना रहे हैं. परेड आयोजित की जा रही हैं और पारंपरिक पकवानों के जायके लिए जा रहे हैं. दिन ढलने पर पटाखे तो आसमान में करतब दिखाएंगे ही.
क्या होता है लूनर न्यू इयर
कैलेंडर कई तरह के होते हैं. जैसे सोलर कैलेंडर, लूनर कैलेंडर और लूनीसोलर कैलेंडर इत्यादि. तो चंद्रमा आधारित कैलेंडर यानी लूनर कैलेंडर मानने वाले देश कैलेंडर के पहले कृष्ण पक्ष में नया साल मनाते हैं. यह जश्न साल के पहले नए चांद से शुरू होकर पूर्णिमा तक चलता है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इसकी तारीखें बदलती रहती है, पर मोटे तौर पर यह जनवरी के आखिर में या फरवरी की शुरुआत में आता है.
कौन से देश मनाते हैं जश्न
पूर्वी एशिया के कई देश लूनर कैलेंडर के हिसाब से नया साल मनाते हैं. चीन में इसे 'स्प्रिंग फेस्टिवल' कहते हैं. वियतनाम में 'टेट' कहते हैं और कोरिया में 'सियोलाल' कहते हैं. अलग-अलग देशों में नया साल मनाने की परंपराएं भी भिन्न होती हैं. चीन में हर साल 12 राशियों से जुड़े जानवरों के आधार पर एक जानवर का सम्मान किया जाता है. इसी तर्ज पर चीन इस साल 'इयर ऑफ द ड्रैगन' भी मना रहा है.
राशिचक्र के जानवर
चीन के राशिचक्र में दर्ज 12 जानवर हैं: चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, बकड़ी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर. चीनी किंवदंती है कि एक देवता ने धरती से प्रस्थान करने से पहले सभी जानवरों को उन्हें विदाई देने बुलाया, लेकिन सिर्फ यही 12 जानवर पहुंचे थे. वियतनाम के राशिचक्र में खरगोश की जगह बिल्ली और बैल की जगह भैंस है.
लोगों की मान्यताएं
लूनर न्यू इयर लंबे समय से दुर्भाग्य दूर करने और अच्छी और समृद्धि का स्वागत करने के लिए मनाया जाता रहा है. इस मौके पर लाल रंग खूब देखने को मिलता है, जो कई एशियाई संस्कृतियों में सौभाग्य और खुशी का प्रतीक है. कहीं लोग लाल रंग के कपड़े पहनते हैं, कहीं लाल रंग के कागज से बने ड्रैगन दरवाजे पर टांगते हैं. इस मौके पर लाल मोमबत्तियां और लालटेन भी जलाई जाती हैं.
पकवानों के बिना कैसा जश्न
हर संस्कृति में कुछ खास पकवान हैं, जो लूनर न्यू इयर पर पकाए जाते हैं. इनमें डंपलिंग्स से लेकर राइस केक, स्प्रिंग रोल और फिश ऐंड मीट शामिल है. चीन में 'लॉन्ग लाइफ नूडल्स' खाए जाते हैं, ताकि लोग लंबा और सेहतमंद जीवन जिएं. वियतनाम में बान चुंग और बान टेट नाम का पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं. कोरिया में सूप जैसा दिखने वाला टेओकगुक बनाया जाता है.
कुछ और परंपराएं
वियतनाम में इस मौके पर लोग पारंपरिक व्यंजन बनाकर घर की देहरी पर रखते हैं. यह उनका अपने पूर्वजों को सम्मान देने का तरीका है. कुछ जगहों पर मूलनिवासी भी लूनर न्यू इयर मनाते हैं. इनमें मेक्सिको का पुरेपेचा मूलनिवासी समुदाय भी शामिल है.