नदी में फुटबॉल मैच!
आमतौर पर फुटबॉल का मैच तो हरी घास पर होता है, लेकिन ब्रिटेन के इस गांव में लोग फुटबॉल पानी से भरी नदी में खेलते हैं.
नदी में फुटबॉल
अगर भारी बारिश के कारण फुटबॉल मैदान में जलभराव हो जाए तो खेल रोकने का नियम है लेकिन ब्रिटेन के ग्लॉस्टरशार में नदी के पानी में डूबकर खिलाड़ी मैच खेलते हैं.
पर्यटकों के लिए दिलचस्प
बर्टन-ऑन-द-वॉटर इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशार में एक गांव है. थेम्स की सहायक नदी विंडरूश के किनारे बसा यह गांव किसी तस्वीर की तरह खूबसूरत है. यह वार्षिक मैच गांव के आकर्षणों में से एक है जहां हर साल तीन लाख पर्यटक आते हैं.
ऐतिहासिक
बर्टन-ऑन-द-वॉटर में इस मैच का आयोजन कैसे शुरू हुआ, इसकी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है. हालांकि कहा जाता है कि यह खेल लगभग सौ वर्षों से चला आ रहा है.
खास होता है आयोजन
यह मैच हर साल अगस्त महीने में आयोजित किया जाता है. विंडरुश नदी पर खिलाड़ी मैच खेलते हैं और दूर-दूर से आए लोग इसका मजा लेते हैं.
खेल के नियम
स्थानीय लोगों ने दो समूहों में बंटकर खेल में भाग लिया. खेल 30 मिनट तक चलता है.
झूम उठते हैं दर्शक
नदी में खेल के दौरान जब खिलाड़ी फुटबॉल को किक करते हैं तो उससे कई बार पानी भी उछल जाता है और आसपास बैठे दर्शकों को भीगो देता है.
कौन जीता
इस साल बर्टन रोवर्स फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने क्लब के कोचिंग स्टाफ के खिलाफ मैच खेला और उन्होंने 4-0 से आसानी से जीत हासिल कर ली.