मंथन के इस एपिसोड में देखिए मिशन जूस और बृहस्पति ग्रह पर रिपोर्ट. यूरोपीय स्पेस एजेंसी यानी ESA ने बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा पर खोज करने के लिए एक स्पेसक्राफ्ट भेजा है. बृहस्पति के चंद्रमाओं पर जीवन की संभावना दिख क्यों रही है? वहां ऐसा क्या है जिससे वैज्ञानिकों को लगता है कि धरती से इतनी दूर भी जीवन संभव है.