यूरोप का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस इतना बड़ा है कि इसमें फुटबॉल के 80 मैदान समा सकते हैं. यहां उगी सब्जियां समूचे यूरोप में सप्लाई होती हैं. किफायत, इस ग्रीनहाउस की खासियत है. यहां बारिश की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होती. मालिक बताते हैं कि मुनाफा भी खूब होता है. तो क्या है इस ग्रीनहाउस कारोबार की कामयाबी के पांच कारण?