नेपाल में गैरजरूरी हेलिकॉप्टर उड़ानों पर प्रतिबंध
१३ जुलाई २०२३बुधवार शाम नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएएएन) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध की जानकारी दी, "पहाड़ दिखाने वाली उड़ानें, अतिरिक्त लोड ऑपरेशन और हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने जैसी गैरजरूरी उड़ानें सितंबर पर प्रतिबंधित रहेंगी."
नेपाल में हाल ही में हुए एक और हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया है. मंगलवार को मनांग कंपनी का एक हेलिकॉप्टर हिमालय की चोटियों पर टूर से वापस लौटते समय क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर एवरेस्ट क्षेत्र से राजधानी काठमांडू के लिए निकला था. उड़ान भरने के आठ मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया. चश्मदीदों के मुताबिक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से टकराया.
हेलिकॉप्टर में एक नेपाली पायलट के साथ मेक्सिको के एक परिवार के पांच पर्यटक सवार थे. सभी की मौत हो गई.
नेपाल का हवाई हादसों के मामले में बुरा रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे ऊंचे 14 पर्वत शिखरों में से आठ नेपाल में हैं. इन चोटियों को दिखाने के लिए कई एयरलाइन कंपनियां छोटे एयरपोर्टों से दुर्गम इलाकों के लिए उड़ान भरती हैं. माउंट एवरेस्ट समेत कई चोटियों के आस पास उड़ान भरते समय, हेलिकॉप्टर घने बादलों और अचानक बदले मौसम का सामना करते हैं. बेहद अनुभवी पायलटों के लिए भी इन इलाकों में उड़ान भरना चुनौती भरा होता है.
मई 2023 से भी पूर्वी नेपाल में सामान पहुंचाते समय एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और चार घायल हुए. इसी साल जनवरी में नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के पास भी एक विमान क्रैश हुआ. हादसे में 71 लोग मारे गए.
ओएसजे/एसबी (रॉयटर्स, एएफपी)