सिर्फ 10 ऐप्स ने खाया दुनियाभर का आधा डेटा
डिजिटल जगत पर नजर रखने वाली संस्था सैंडवाइन ने बताया है कि कौन सी एप्लिकेशंस पर दुनिया का सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल हो रहा है. स्ट्रीमिंग ने सबको पछाड़ दिया है.
10 ऐप्स में आधा इंटरनेट
इंटरनेट का लगभग आधा डेटा सिर्फ दस ऐप्स पर खर्च किया जा रहा है. सैंडवाइन की रिपोर्ट कहती है कि 50.2 फीसदी डेटा इन दस ऐप्स के लिए ही इस्तेमाल होता है.
सबसे ऊपर नेटफ्लिक्स
सैंडवाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में दुनिया के कुल डाउनस्ट्रीम ट्रैफिक का 14.9 प्रतिशत हिस्सा नेटफ्लिक्स को मिला.
पीछे नहीं है यूट्यूब
दूसरे नंबर पर यूट्यूब है जिसके लिए 11.6 प्रतिशत डेटा इस्तेमाल किया गया. हालांकि यूट्यूब पहले नेटफ्लिक्स से काफी आगे थी.
वीडियो स्ट्रीमिंग सबसे आगे
डिज्नी (4.5 प्रतिशत), टिक टॉक (3.9 प्रतिशत) और प्राइम (2.8 फीसदी) भी उन दस ऐप्स में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल हुआ.
सोशल मीडिया
टॉप 10 में फेसबुक ही एक सोशल मीडिया ऐप है जो इंटरनेट डेटा का बड़ा हिस्सा पा रही है. कुल डेटा का 2.9 फीसदी इसी ऐप पर खर्च किया गया.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें