खेलओएजिल के इस्तीफे के बाद नस्लवाद पर बहस24.07.2018२४ जुलाई २०१८फुटबॉलर मेसुत ओएजिल जर्मन शहर गेल्जेनकिर्षेन में पले बढ़े, तुर्क आप्रवासियों के पोते के रूप में उन्हें समाज में घुलने मिलने की मिसाल माना जाता रहा है. अब उन्होंने नस्लवाद का आरोप लगाकर राष्ट्रीय टीम छोड़ दी है.https://p.dw.com/p/31z3Aतस्वीर: picture-alliance/augenklick/firo Sportphotoविज्ञापन किस टीम के साथ कितने आप्रवासी खिलाड़ी?