अब भी बचे हुए हैं रूस के कुछ ओलिगार्कों के जहाज
यूक्रेन पर रूस के हमले के शुरू होने के बाद यूरोप की सरकारों ने पुतिन के करीबी रूसी रईसों की लग्जरी नौकाओं को जब्त करना शुरू कर दिया था. इनमें से कुछ रईस अभी भी अपनी नौकाओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
सेलिंग यॉट ए
'सेलिंग यॉट ए' के नाम से जानी जाने वाली इस 143 मीटर लंबी नौका का मूल्य करीब 57.8 करोड़ डॉलर है. इटली के अधिकारियों ने रूसी अरबपति आंद्रे इगोरेविच मेलनीचेंको की इसके मालिक के रूप में पहचान की और फिर इसे जब्त कर लिया. मेलनीचेंको खाद बनाने वाली कंपनी यूरोकेम समूह और कोयला कंपनी एसयूईके के मालिक हैं. दोनों कंपनियों ने हाल ही में घोषणा कई कि उन्होंने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.
द लेना
52 मीटर लंबी इस नौका का अनुमानित मूल्य 5.5 करोड़ डॉलर है. इसके मालिक हैं तेल और गैस कारोबार के बड़े व्यापारी गेन्नडी तिमचेंको. 69 साल के तिमचेंको रूसी राष्ट्रीय हॉकी लीग के मालिक भी हैं. उनके खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगा रखे हैं. नाव इटली के सां रेमो में खड़ी थी जब अधिकारियों ने इसे भी जब्त कर लिया.
द दिलबर
150 मीटर लंबी इस विशाल यॉट में एक 25 मीटर लंबा स्विमिंग पूल और दो हेलिपैड हैं. इसका मालिक कौन है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. जर्मनी में कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि इसे जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में अधिकारियों ने जब्त किया.
कौन है 'दिलबर' का मालिक
कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि 'दिलबर' का संबंध ओलिगार्क अलिशर उस्मानोव से है, जो ईयू के प्रतिबंधों की सूची में हैं. उस्मानोव के एक प्रवक्ता ने डेर श्पीगल अखबार को बताया कि उसका स्वामित्व "बहुत समय पहले" उस्मानोव के रिश्तेदारों के लिए एक फाउंडेशन के नाम हस्तांतरित कर दिया गया था.
एक्लिप्स
एक्लिप्स रूसी अरबपति रोमान अब्रमोविच से संबंधित ऐसी दूसरी सुपरयॉट है जो ईयू के समुद्री इलाकों से बचने की संभावित कोशी में तुर्की के एक रिसॉर्ट में पाई गई. अब्रमोविच ब्रिटेन के फुटबॉल क्लब चेल्सिी के मालिक हैं. 162.5 मीटर लंबी यह नाव दुनिया की सबसे बड़ी सुपरयॉटों में से है. बताया जाता है कि इसमें दो हेलिपैड, नौ डेक, एक स्विमिंग पूल और मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है.
द शेहराजाद: क्या यह पुतिन की सुपर यॉट है?
77 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा मूल्य की 140 मीटर लंबी यह सुपरयॉट इस समय इटली की सबसे कुख्यात नाव है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिकी जासूसी एजेंसियों को शुरुआती संकेत मिले हैं कि इसका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संबंध है. लेकिन कुछ और रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इसके दस्तावेजों में पुतिन का नाम है. इटली अभी इसके स्वामित्व की छानबीन कर रहा है. (फराह बहगट)