अजीब खेल: कद्दू वाली नाव से रेस
बेल्जियम में एक तालाब में सैकड़ों लोग एक अनोखी प्रतियोगिता के लिए इकट्ठा हुए. कोई समुद्री डाकू बना, कोई नर्स तो कई जानवर की पोशाक में आया. सभी लोग बड़े-बड़े कद्दू से बनी नाव पर सवार हुए और रेस लगाई.
400 किलो का कद्दू !
बेल्जियम के ये कद्दू 'सामान्य' कद्दू नहीं है, हर एक का वजन 400 से लेकर 1000 किलो तक होता है. इतने बड़े कद्दू की उपज भी अधिक होती है. लोगों ने इतने बड़े कद्दू को लेकर एक खेल का जुगाड़ भी निकाल लिया.
कद्दू वाली नाव से रेस
बेल्जियम के लोग कद्दू का सूप पसंद करते हैं लेकिन कितना सूप पिया जा सकता है. 2008 में बेल्जियम के कास्टरली क्षेत्र के लोगों ने कद्दू का एक अलग तरीके से इस्तेमाल करने का फैसला किया.
65 टीम के बीच मुकाबला
कोरोना महामारी के कारण प्रतियोगिता को दो साल के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन इस लंबे अंतराल में प्रतियोगिता की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. इस साल 65 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुईं. हर टीम में चार सदस्य थे.
रेस के लिए कुछ अलग पोशाक
कद्दू से बनी नाव की रेस के लिए टीम अलग अलग तरह से तैयार हो कर आई. कुछ समुद्री डाकू के रूप में तैयार हुए, कुछ शार्क, डायनासोर या आलू के रूप में.
मुश्किल है इसे चलाना
इस प्रतियोगिता में शामिल होने वालों का कहना है कि इस नाव को चलाना मुश्किल है. चप्पू चलाने पर वह आगे नहीं बल्कि गोल-गोल घूमने लगती है. कुछ लोगों की नाव में इतना पानी भर गया कि वे पानी में गिर गए.