जहां दुनियाना की दुनिया तबाह हुई
फलस्तीन के कलाकार उस घर में बैठकर पेंटिंग कर रहे हैं, जहां कभी उनकी साथी दुनियाना अल-अमोर रहा करती थीं. दुनियाना की याद में यह नई दुनिया रची जा रही है.
दुनियाना की याद में
गजा पट्टी के खान यूनिस इलाके में इस तबाह घर में बैठकर कलाकार नए चित्र बना रहे हैं.
चित्रों में तबाही
इन कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों में भी वह तबाही है जो हाल ही में इस्राएल द्वारा की गई बमबारी के बाद बची है.
यहीं रहती थी दुनियाना
इस महीने की शुरुआत में 22 साल की दुनियाना अल-अमोर इसी घर में मारी गई थीं. वह उन 47 लोगों में से एक हैं जिनकी इस बमबारी में मौत हुई.
दुनियाना की कला
दुनियाना एक कलाकार थीं. अपने ब्लैक एंड वाइट चित्रों में वह गजा को उतारा करती थीं. जब हमला हुआ तो वह इसी कमरे में थीं. रसोई में काम कर रहीं उनकी मां और भाभी को धमाके में मामूली चोटें आईं.
अब बस कला बाकी
फलस्तीनी कलाकार अपनी इस कोशिश के जरिए दुनियाना अल-अमोर की याद को अमर कर देने की कोशिश कर रहे हैं. वे उन्हें याद करते हुए, उन्हीं के कमरे में बैठकर, वही दर्द कागज पर उतार रहे हैं जिसे अल-अमोर जीती रहीं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें