फिलीपींस में हो नाव पर सवार, स्कूल चले हम
फिलीपींस में कोरोना महामारी के चलते दो साल से अधिक समय के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए जैसे ही स्कूल खुलने वाला था भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए. लेकिन बच्चे किसी तरह से स्कूल पहुंच गए.
महामारी के बाद पहली बार खुले स्कूल
फिलीपींस के अन्य सभी स्कूलों की तरह पंपंगा प्रांत में स्कूल कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल से अधिक समय से बंद थे. जब स्कूल खुलने ही वाले थे तब अचानक हुई भारी बारिश ने बाढ़ से जैसे हालात पैदा कर दिए.
मां का हाथ थामे स्कूल वापस
बच्चे लंबे वक्त के बाद स्कूल लौट रहे हैं. इससे पहले उन्होंने भगवान से प्रार्थना की. बच्चों की मां उन्हें सुरक्षित स्कूल तक पहुंचाने जा रही है.
क्लास के पहले राष्ट्रगान
लंबे समय बाद स्कूल लौटे बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. हालांकि इस दौरान उनके पैर पानी में ही डूबे थे.
डूबा हुआ क्लासरूम
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से फिलीपींस में अधिकांश छात्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना शुरू कर दिया. लेकिन जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो क्लासरूम पानी में डूबे हुए थे.
चाह है तो "शिक्षा" है
यह तस्वीर यह समझने के लिए काफी है कि यहां हर कोई सभी बाधाओं को पार करने और स्कूल जाने के लिए बेचैन था. क्लास पूरी तरह से पानी में डूबी है और बच्चों की टीचर उनके सवालों के जवाब दे रही है.
लाखों बच्चों लौटे स्कूल
देश के शिक्षा विभाग ने बताया है कि स्कूल दोबारा खुलने से लाखों बच्चों स्कूल लौट आए हैं.