1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजबांग्लादेश

बांग्लादेश में पूजा पंडालों में तोड़फोड़

१५ अक्टूबर २०२१

बांग्लादेश में सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ करने के बाद चार लोगों की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई. देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

https://p.dw.com/p/41hsV
Bangladesch Angriffe auf Hindu-Tempel während Durga-Puja-Feierlichkeit
तस्वीर: bdnews24.com

बुधवार को पुलिस ने 500 लोगों की एक भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है. यह भीड़ एक वीडियो के वायरल हो जाने के बाद गुस्से में थी, जिसमें इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान को हिंदू देवता हनुमान के घुटने पर रखा दिखाया गया था.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद देश के कई हिस्सों में भीड़ ने तोड़फोड़ की. गोलीबारी की घटना दक्षिणी कस्बे हाजीगंज में हुई. स्थानीय पुलिस प्रमुख मिलोन महमूद ने बताया कि भीड़ ने एक मंदिर पर हमला किया और पुलिस के साथ झड़प हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों में 15 पुलिसकर्मी भी हैं.

Bangladesch Angriffe auf Hindu-Tempel während Durga-Puja-Feierlichkeit
तस्वीर: bdnews24.com

कई हिंदू भी आहत

हिंदू समुदाय के एक नेता गोबिंद चंद्र प्रमाणिक के मुताबिक करीब 80 पंडालों में तोड़फोड़ की गई. उन्होंने कहा कि हिंसा में दो हिंदू मारे गए और 150 से ज्यादा घायल हो गए. प्रमाणिक ने कहा, "लाखों लोग डरे हुए हैं. गुरुवार को भी दो जगह हमले हुए हैं.”

पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर अहमद ने कहा है कि जिस जगह का वीडियो है, वहां भी तोड़फोड़ की गई है जिसके बाद 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देश के गृह मंत्री असदुजमान खान ने कहा है कि कुछ हिंदू घरों पर भी हमले की कोशिश हुई है. उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को खोज निकाला जाएगा. सरकार ने हिंसा की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी एक बयान में लोगों से शांति और धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है.

कई जगह झड़पें

दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में जाने वालों की सुरक्षा के लिए देश के 64 में से 22 जिलों में पैरामिलिट्री बॉर्डर गार्ड्स की तैनाती की गई है. स्थानीय समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 समेत कई मीडिया संस्थानों ने खबर दी है कि पुलिस ने फैयाज नाम के एक व्यक्ति को घटना का वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

देखिए, कोलकाता की पारंपरिक पूजा

पुलिस अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि उत्तर पूर्वी शहर जकीगंज में बुधवार को सैकड़ों लोगों के बीच झड़पें हुई हैं. उप पुलिस प्रमुख लुत्फार रहमान ने बताया, "कई आम नागरिक और दो पुलिसवाले घायल हुए हैं. भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और कई सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया.”

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तर में दो ग्रामीण जिलों में भी कई पंडालों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. घटना के बाद हिंदू बहुल चिटगांव शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

उधर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी मंदिरों पर हमले करने वालों को सख्त चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा, “क्यूमिला में हुईं घटनाओं की पूरी जांच की जा रही है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वे किसी धर्म को क्यों ना हों. उन्हें खोजा जाएगा और सजा दी जाएगी.”

हसीना ने कहा कि तकनीक के दम पर अपराधियों को खोजा जाएगा. उन्होंने कहा, “हमें बहुत बड़ी मात्रा में सूचनाएं मिल रही हैं. यह तकनीक का दौर है और जो इस घटना में शामिल हैं उन्हें तकनीक की मदद से जरूर खोज लिया जाएगा.”

बढ़ रहे हैं विवाद

बांग्लादेश के पड़ोसी हिंदू-बहुल देश भारत ने इस घटना पर क्षोभ जाहिर किया है. मीडिया के साथ साप्ताहिक बातचीत में भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यह घटना परेशान करने वाली है और स्थानीय उच्चायोग अधिकारियों के संपर्क में है.

बांग्लादेश की 16.9 करोड़ आबादी का करीब 10 प्रतिशत हिंदू हैं. हाल के सालों में दोनों समुदायों के बीच विवाद की घटनाएं बढ़ी हैं. विशेषकर सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री की प्रतिक्रिया में एक दूसरे पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

तस्वीरों मेंः ऐसी बनती हैं प्रतिमाएं

2016 में एक फेसबुक पोस्ट में इस्लामिक पवित्र स्थलों का मजाक उड़ाने की खबरों के बाद पांच हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी.

देश में आजकल दुर्गा पूजा मनाई जा रही है जो हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस दौरान 32 हजार से ज्यादा पंडाल बनाए गए हैं. शुक्रवार को दुर्गा की प्रतिमाओं को प्रवाहित किया जाएगा.

वीके/एडी (एएफपी)