चीन में बढ़ रहा कुत्तों की शादियों का चलन
चीन में पालतू जानवरों की लोकप्रियता और उन्हें सजाने-संवारने और उनकी शादी करवाने में लोगों की रुचि खूब बढ़ रही है.
ब्री और बॉन्ड की शादी
ब्री और बॉन्ड की शादी किसी सेलिब्रिटी की शादी से कम नहीं थी. गोल्डन रिट्रीवर ब्री और बॉन्ड की शादी के लिए खास इंतजाम किए गए. ब्री ने सफेद लेस वाली गाउन पहनी थी. शादी के मौके के लिए स्वादिष्ट केक भी रखा गया था.
एक साथ रहने का वादा
ब्री के मालिक राई लिंग ने कहा, "लोग शादियां करते हैं. कुत्तों की शादियां क्यों नहीं हो सकतीं?" दोनों ने शादी के बंधन में बंधते हुए साथ खेलने और खाने-पीने का वादा किया.
शादी की तैयारी
लिंग और उनकी गर्लफ्रेंड गिगी चैन ने कहा कि उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है. लेकिन उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के विवाह समारोह की योजना बहुत सावधानी से बनाई. शादी के लिए पेशेवर फोटोग्राफरों को रखा गया. शादी के लिए डिजाइनर कार्ड बनाए गए.
शादी के लिए खास केक
यांग ताओ शंघाई में एक बेकरी चलाती हैं, जो पालतू जानवरों के लिए खास केक भी बनाती है. यांग कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें आश्चर्य हुआ जब ग्राहकों ने उनसे अपने कुत्तों के लिए शादी के केक बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कुत्ते और बिल्ली की शादी का चलन बढ़ता रहेगा."
पालतू जानवरों पर खर्च करते चीनी
पालतू जानवरों की लोकप्रियता और उन पर पैसे खर्च करने की बढ़ती इच्छा इस ट्रेंड को बढ़ावा दे रही है. चीनी उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में कुत्तों और बिल्लियों पर खर्च एक साल पहले की तुलना में 3.2 प्रतिशत बढ़कर 38.41 अरब डॉलर हो गया.
शादी कम कर रहे लोग
चीन के तेजी से बूढ़े होते समाज में विवाह दर में लगातार गिरावट को रोकने और जन्म दर बढ़ाने की सरकारी नीतियां विफल हो रही हैं.