कंटेनर से बना विश्व कप का स्टेडियम
अगले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन होना है. दोहा के 30 मील के दायरे में आठ स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं. लेकिन इनमें से सबसे खास है स्टेडियम 974.
स्टेडियम 974
कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप की तैयारियां जोरों पर हैं. 1971 में स्वतंत्र देश बना कतर फुटबॉल का सबसे बड़ा आयोजन करने जा रहा है. इसलिए वह इसे खास बनाना चाहता है. स्टेडियम 974 को बनाने के लिए इतने ही कंटेनर का इस्तेमाल किया गया है. यह दोबारा असेंबल किया जा सकता है.
सस्टेनेबल' स्टेडियम
स्टेडियम 974 दोहा पोर्ट के पास बनाया गया है. इसमें बैठने वाले दर्शकों के लिए समुद्र की ताजा हवा खेल का आनंद और बढ़ाएगी.
2022 विश्व कप के लिए आठ स्टेडियम
स्टेडियम 974 विश्व कप के आठ स्टेडियमों में से एक होगा, जिसमें 21 नवंबर को उद्घाटन दिवस और 18 दिसंबर, 2022 को चैंपियनशिप फाइनल के बीच कुल 64 मैचों में 32 राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी की जाएगी.
डायलिंग कोड भी 974
कतर का डायलिंग कोड भी 974 है और यही कारण है कि इसे 974 नाम दिया गया है. स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है.
अनोखा डिजाइन
स्टेडियम 974 को पहले रास अबु उबैद के नाम से जाना जाता था. इसका डिजाइन अद्वितीय है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहली बार पूरी तरह से अलग करने योग्य स्टेडियम है.
मेजबान कतर
1971 में स्वतंत्र देश बना कतर फुटबॉल का सबसे बड़ा आयोजन करने जा रहा है. फुटबॉल के साथ यह कतर का पहला अनुभव है लेकिन इसके पहले 2006 में कतर ने एशियाई खेलों की मेजबानी की थी. वहीं 2015 के हैंडबॉल, 2016 में साइक्लिंग और 2018 में जिमनास्टिक की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी भी कर चुका है. 2023 में तैराकी की विश्व चैंपियनशिप भी वहीं हो रही है.