क्यों नहीं बचता पैसा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सर्वे में पता चला कि अमेरिका में सालाना एक से डेढ़ लाख डॉलर के बीच कमाई करने वाले आधे से ज्यादा लोग सेविंग्स नहीं कर पाए. क्यों?
यह सर्वे 7,052 ऐसे लोगों पर किया गया जिनकी सालाना कमाई एक लाख डॉलर से ज्यादा थी.
डेढ़ लाख डॉलर तक कमाने वाले लगभग आधे लोगों के अकाउंट में एक हजार डॉलर से भी कम बचे थे.
18 प्रतिशत लोगों के खाते में एक भी पैसा नहीं था.
डेढ़ लाख डॉलर से ज्यादा कमाने वाले 29 फीसदी लोगों के पास एक हजार डॉलर भी नहीं थे.
डेढ़ लाख डॉलर से ज्यादा कमाने वाले 6 फीसदी लोगों के पास कुछ भी नहीं था.
जॉर्जिया यूनिवर्सिटी की फाइनैंशल थेरेपिस्ट मेगन फोर्ड इसकी तीन वजह बताती हैं.
पहली वजह है दबाव. ज्यादा कमाने वालों पर ज्यादा खर्चने का दबाव होता है.
दूसरी वजह है कम जानकारी. ज्यादा पैसा कमाने वाले लोग भी सेविंग्स के बारे में बहुत कम जानते हैं.
तीसरी वजह है कर्जे. बहुत संभव है कि जो लोग ज्यादा कमाते हैं उनके सिर पर ज्यादा कर्ज होता है.
9 तस्वीरें
1 | 99 तस्वीरें