घर में बने विमानों का मुकाबला
ताइवान में उड़ने वालीं ऐसी मशीनों का मुकाबला चल रहा है जिन्हें लोगों ने अपने घरों में बनाया है. देखिए, लोगों ने क्या मजेदार चीजें बनाई हैं.
ताइवान में घर में बने विमानों का मुकाबला
ताइवान में ‘रेडबुल फ्लूगटाग‘ नाम से यह मुकाबला हुआ जिसमें लोग अपने घरों में बनाए हुए कथित विमान लेकर आए.
कूदो पर गिरो नहीं
कूदो पर गिरो नहीं लोगों ने मजेदार चीजें बनाई थीं जिन्हें लेकर वे करीब बीस फुट ऊंचे चबूतरे से कूदते और उड़ने की कोशिश करते.
नीचे पानी था
कूदने के बाद ये लोग पानी में जा गिरते. यह मुकाबला ताइवान के समुद्र तटीय शहर ताइचुंग में आयोजित किया गया.
उड़ना यानी तैरना
मुकाबले में जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा समय तक हवा में रहना था. यानी जो अपने बनाए ग्लाइडर के साथ सबसे ज्यादा देर तक हवा में रहा वो जीता.
45 टीमों का मुकाबला
‘रेडबुल फ्लूगटाग’ दुनिया में अलग-अलग जगहों पर आयोजित होती है. इसी तरह यह मुकाबला ताइवान पहुंचा था जहां 45 टीमों ने हिस्सा लिया.
एक कूद दो काज
एक पायलट ने तो अपनी मशीन को उड़ाने से पहले चबूतरे पर ही गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. हतप्रभ गर्लफ्रेंड ने भी शर्माते हुए हां कर दिया जिसके बाद वो पायलट खुशी से कूद गया.