दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति
2023 का साल अरबपतियों का साल रहा है. युद्धों और महंगाई की मारी दुनिया में अब 2,781 अरबपति हैं जो एक नया रिकॉर्ड है. देखिए फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक सबसे धनी दस लोग कौन हैं.
सबसे धनीः बर्नार्ड आर्नोल्ट
लुई वुटॉं और सेफोरा जैसी दुनिया की सबसे महंगी 75 फैशन और कॉस्मेटिक्स ब्रैंड्स की मालिक कंपनी एलवीएमएच के बर्नार्ड आर्नोल्ट की कुल संपत्ति 233 अरब डॉलर है. फ्रांसीसी उद्योगपति आर्नोल्ट खुद को फ्रांसीसी संस्कृति का दूत बताते हैं.
नंबर 2 इलॉन मस्क
टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी छह कंपनियों के सह-संस्थापक और ट्विटर के मालिक इलॉन मस्क की कंपनियों के शेयर भले ही गिर रहे हों, खुद वह दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनके पास 195 अरब डॉलर की दौलत है.
नंबर 3, जेफ बेजोस
पिछले साल अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. अपने घर के गैराज से एमेजॉन शुरू करने वाले 60 साल के बेजोस के पास 194 अरब डॉलर की संपत्ति है.
नंबर 4, मार्क जुकरबर्ग
2004 में सिर्फ 19 साल की उम्र में फेसबुक शुरू करने वाले सोशल मीडिया मुगल जुकरबर्ग इस वक्त दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं. उनके पास 177 अरब डॉलर की संपत्ति है.
नंबर 5, लैरी एलिसन
सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरैकल के संस्थापक लैरी एलिसन की कुल दौलत है 141 अरब डॉलर. 79 साल के एलिसन अब हवाई के एक द्वीप पर रहते हैं जो उन्होंने 2012 में 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था.
नंबर 6, वॉरेन बफेट
ऑरैकल ऑफ ओमाहा के नाम से मशहूर अमेरिकी निवेशक बफेट की संपत्ति हो गई है 133 अरब डॉलर. 93 साल के बफेट अब तक के सबसे सफल निवेशक कहे जाते हैं.
नंबर 7, बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक 68 साल के बिल गेट्स के पास 128 अरब डॉलर की संपत्ति है. अब एक मानवसेवी के रूप में काम कर रहे गेट्स ने अपनी संस्था गेट्स फाउंडेशन को 59 अरब डॉलर दान कर चुके हैं.
नंबर 8, स्टीव बॉलमर
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बॉलमर की कुल दौलत है 121 अरब डॉलर. 68 साल के बॉलमर 2000 से 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे.
नंबर 9, मुकेश अंबानी
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल दौलत 116 अरब डॉलर है. 66 साल के अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनका मुकाबला कर चुके गौतम अडाणी अब दुनिया में 17वें नंबर पर चले गए हैं.
नंबर 10, लैरी पेज
गूगल के संस्थापक लैरी पेज के पास 114 अरब डॉलर की संपत्ति है. गूगल को अब पैरंट कंपनी अल्फाबेट का हिस्सा बना दिया गया है. पेज 2019 तक कंपनी के सर्वेसर्वा थे लेकिन अब वह सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं.