पुर्तगाल में बही वाइन की नदी
पुर्तगाल के एक गांव में डिस्टलरी में दुर्घटना ने ऐसा मंजर बनाया कि पूरे गांव में वाइन की नदी बहने लगी. देखिए...
वाइन की नदी
पुर्तगाल के एक गांव में वाइन की नदियां बहने लगीं. एक वक्त में वहां 22 लाख लीटर वाइन बह रही थी. हालांकि इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
फट गये टैंकर
यह हादसा साओ लॉरेंसो डे बाएरो गांव में हुआ. वाइन लेकर आ रहे दो टैंक फट गये. राजधानी लिस्बन से करीब 140 किलोमीटर उत्तर में इस कस्बे में पहले एक टैंकर का ढक्कन खुला और उससे इतनी जोर से वाइन बही कि दूसरा टैंकर भी गिर गया.
बचा लिया गांव को
दुर्घटना के बाद डिस्टलरी ने माफी मांगी और कहा कि आपातकालीन सेवाकर्मियों की फुर्ती से हालात पर जल्द काबू पा लिया गया. पूरा मामला एक घंटे से ज्यादा तक बना रहा. स्थानीय लोगों ने भी बचावकर्मियों की मदद की.
बहुत नुकसान हुआ
इस वाइन के कारण स्थानीय नदी के संक्रमित हो जाने का खतरा पैदा हो गया था लेकिन बचाव दल ने उसे होने से रोक लिया. कंपनी ने कहा है कि वह हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेती है और नुकसान की भरपाई करेगी.
ज्यादा हो गयी है वाइन
यूरोप के अन्य वाइन उत्पादकों की तरह पुर्तगाल में भी वाइन की अधिकता हो गयी है. इसकी मुख्य वजह उपभोग और निर्यात में आई भारी कमी है.