आकार का सवाल है, रॉन म्युएक का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के मूर्तिकार रॉन म्युएक को आकार से प्रयोग करने के लिए जाना जाता है. चीजों का आकार घटा-बढ़ाकर वह ऐसा गजब करते हैं कि लोग देखते रह जाते हैं. देखिए, लंदन में हुई प्रदर्शनी के ये नजारे...
असली कौन है?
क्या आप बता सकते हैं कि इन दोनों में कौन इंसान है और कौन मूर्तिय़ यह एक आदमकद मूर्ति है जिसे ऑस्ट्रेलिया के रॉन म्युएक ने बनाया है. इसका नाम है 'वुमन विद शॉपिंग'
रॉन म्युएक
रॉन म्युएक 62 साल के हैं. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में उनका जन्म जर्मन माता-पिता के यहां हुआ था. यह मूर्ति है 'डार्क प्लेस'.
क्रिएटिव माहौल
म्युएक का परिवार कठपुतली और गुड़िया बनाने के व्यापार में था, जिस कारण उन्हें रचनात्मक माहौल मिला. इस कलाकृति को नाम दिया गया है 'कपल अंडर ऐन अंब्रेला'.
टीवी में करियर
म्युएक का करियर टेलीविजन में था. 1996 तक वह ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में टीवी प्रॉडक्शन में ही काम कर रहे थे, जब उनकी सास ने उन्हें पिनोकियो की एक छोटी मूर्ति बनाने को कहा. इस मूर्ति का नाम है 'डेड डैड'.
सफर शुरू
पिनोकियो बनाने के बाद उम्र के चौथे दशक में म्युएक मूर्तिकार के तौर पर एक नए रास्ते पर निकल पड़े. 1998 में उनकी पहली प्रदर्शनी लंदन में हुई थी. इस मूर्ति का नाम है 'यूथ'.
पिता की याद
तस्वीर में जो आप देख रहे हैं वह उनकी सबसे पहली चर्चित मूर्ति ‘अ डेड मैन’ थी, जो उन्होंने अपने दिवंगत पिता की याद में बनाई थी.
दुनियाभर में प्रदर्शनियां
आज म्युएक एक जाने माने कलाकार हैं. दुनिया के कई देशों में उनकी प्रदर्शनियां हो चुकी हैं. कई संग्राहलयों में उनकी बनाई मूर्तियां रखी हैं.
आकार का खेल
रॉन म्युएक आकार से प्रयोग करते हैं. वह चीजों का आकार इस खूबसूरती से छोटा या बड़ा करते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं, जैसे यह खोपड़ी जिसका नाम है 'डेड वेट'.