1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
खेलस्पेन

चुंबन विवाद के बाद रुबिआलेस की विदाई चाहती है सरकार

२८ अगस्त २०२३

स्पेन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लुइस रुबिआलेस अब भी इस्तीफा न देने पर अड़े हुए हैं. हालांकि स्पेन सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वह अब उन्हें अध्यक्ष पद पर नहीं देखना चाहती.

https://p.dw.com/p/4VeWX
खिलाड़ी जेनिफर एरमोसो को किस करते स्पैनिश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रुबिआलेस
फीफा की अनुशासन समिति ने रुबिआलेस और संघ को एरमोसो से कोई भी संपर्क करने से मना किया हैतस्वीर: Noe Llamas/Sport Press Photo/ZUMA Press/picture alliance

महिला फुटबॉल विश्वकप में स्पेन की जीत को दागदार करने वाले स्पैनिश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लुइस रुबिआलेस को सरकार भी पद से हटाना चाहती है. स्पेन की मंत्री मारिया खेसुस मोंतेरो ने कहा है, "रुबिआलेस फिर से स्पेनी फुटबॉल को नहीं चला सकते." उनसे पहले स्पेन की उप प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री योलांडा डियाज भी कह चुकी हैं कि रुबिआलेस इस पद पर नहीं रह सकते हैं.

स्पेन की विश्वकप जीत के बाद हुए इस विवाद को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन स्पैनिश फुटबॉल के प्रमुख लुइस रुबिआलेस इस्तीफा न देने की जिद पर अड़े हुए हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा ने उन्हें 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. उनकी जगह स्पैनिश फुटबॉल संघ के उप प्रमुख पेद्रो रोचा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. रोचा को भी रुबिआलेस का विश्वासपात्र माना जाता है.

क्षेत्रीय अध्यक्ष इस मुद्दे पर करेंगे बात

28 अगस्त को रोचा ने फुटबॉल संघ के क्षेत्रीय अध्यक्षों की एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें इस संकट पर चर्चा की जानी है. इससे एक दिन पहले मंत्री मारिया खेसुस मोंतेरो ने कहा, "हम उन्हें बहुत झेल चुके, जबकि उन्होंने अपने असहनीय व्यवहार के जरिए महिला फुटबॉल की महान जीत को ठेस पहुंचाई है."

फीफा ने रुबिआलेस को निलंबित करने का कदम उनके पद छोड़ने से इंकार करने के बाद उठाया था. रुबिआलेस ने फुटबॉल संघ की एक आपात बैठक में भी खुद को "फर्जी फेमेनिस्टों" के "उत्पीड़न” का शिकार बताया था और इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था. संघ में 140 पुरुष सदस्य और छह महिलाएं हैं.

एरमोसो और रुबिआलेस दोनों पर कानूनी कार्रवाई की बात

संघ का कहना है कि वह यह साबित करेगा कि महिला खिलाड़ी के नाम पर फैलाए जा रहे दावे या खुद उस खिलाड़ी की ओर से किए जा रहे दावे "झूठे" हैं. अपने दावे के पक्ष में संघ ने तीन तस्वीरें जारी की हैं. संघ का दावा है कि महिला खिलाड़ी जेनिफर एरमोसो ने गले लगाते हुए रुबिआलेस को ऊपर उठाया.

चुंबन के बाद धमकाते रुबिआलेस को फीफा ने निलंबित किया

संघ कहता है कि इसका मतलब है रुबिआलेस "कोई जोर लगा ही नहीं सकते थे." ये तस्वीरें एरमोसो के होंठ चूमने से ठीक पहले ली गई हैं. फुटबॉल संघ की ओर से यह भी कहा गया था कि एरमोसो झूठ बोल रही हैं और संघ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. हालांकि स्पेन की सरकार ने भी रुबिआलेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का वादा किया है.

स्पेन की फुटबॉल खिलाड़ी जेनिफर एरमोसो
जेनिफर एरमोसो ने स्पेन को पहली बार महिला विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाईतस्वीर: Noe Llamas/ZUMAPRESS/picture alliance

एरमोसो से कोई संपर्क न करने की हिदायत

स्पेन को पहली बार महिला विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली एरमोसो कह चुकी हैं, "मैं यह साफ करना चाहती हूं, जैसा कि तस्वीरों में दिख रहा है, मैंने किसी भी पल किस करने के लिए उन्हें मंजूरी नहीं दी और पक्के तौर पर मैंने उन्हें उठाने की कोशिश भी नहीं की."

स्पैनिश फुटबॉल संघ का दावा है कि चुंबन, एरमोसो और रुबिआलेस की "आपसी सहमति" से हुआ. वहीं एरमोसो ने कहा, "मैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी कि मेरे शब्दों में कोई शक पैदा किया जाए और कोई ऐसे शब्द रचे जाएं जो मैंने कहे ही नहीं हैं."

स्पेन: खिलाड़ी को चूमने वाले अधिकारी ने इस्तीफे से इनकार किया

हालांकि फिलहाल फीफा की अनुशासन समिति के जज होर्खे पलासियो ने रुबिआलेस और फुटबॉल संघ, दोनों को ही एरमोसो से कोई संपर्क न करने का आदेश दिया है. इसे भी उनके निलंबन के नियमों में शामिल किया गया है.

एडी/एसएम (एपी, एएफपी)

खेलों में पीरियड्स पर बात करना जरूरी