1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सऊदी अरब-कतर के रिश्ते होंगे सामान्य

५ जनवरी २०२१

एक कूटनीतिक सफलता में सऊदी अरब लंबे समय तक चले संकट के बाद कतर के लिए अपनी सीमाओं और हवाई क्षेत्र को खोलने के लिए तैयार हो गया है.

https://p.dw.com/p/3nVsT
तस्वीर: Bandar Algaloud/Saudi Kingdom Handout/AA/picture alliance

कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नसर अल-सबाह ने कहा है कि सऊदी अरब हवाई, समुद्री और जमीनी सीमाओं को कतर के लिए खोलने को सहमत हो गया है. यह एक ऐसा संकेत है जिससे लगता है कि खाड़ी में वर्षों पुराने विवाद का अंत हो रहा है. कुवैत की सरकारी न्यूज एजेंसी केयूएनए पर विदेश मंत्री अल-सबाह ने मंगलवार को सऊदी अरब में खाड़ी देशों के नेताओं की बैठक से पहले यह घोषणा की.

2017 में कतर विरोधी गठजोड़ ने कतर के साथ अपने व्यापार और सभी राजनयिक संपर्क तोड़ लिए थे. इतना ही नहीं, कतर से जुड़ने वाले जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग भी बंद कर दिए थे. सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र ने कतर पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. हालांकि दोहा इन आरोपों से इनकार करता रहा. कुवैत और अमेरिका तब से इस संकट का समाधान करने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश में थे.

अल-सबाह ने अपने बयान में कहा गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) की बैठक से पहले कुवैत के अमीर नवाफ अल-अहमद अल सबाह ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, "फोन कॉल के दौरान हर किसी ने एकता और दोबारा मिलने के लिए उत्सुकता जताई...और वे सम्मेलन में समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जो एक उनके भाईचारे के संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा." उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और कतर ने कुवैती अमीर के उस प्रस्ताव पर सहमति जताई कि हवा, समुद्र और जमीनी सीमाएं सोमवार शाम से खोल दी जाएंगी. 2017 के बाद पहली बार कतर के अमीर जीसीसी की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.

जैरेड कुशनर की जीत?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद और सलाहकार जैरेड कुशनर की तारीफ अल थानी ने की है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में उनके मध्य पूर्व के दौरे के दौरान अरब देशों के बीच अंतर को पाटने के प्रयासों के लिए प्रशंसा की है. कुशनर की मंगलवार को होने वाले समझौते के दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहने की खबरें हैं. इस समझौते पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, "यह एक बड़ी सफलता है. इससे क्षेत्र में और स्थिरता आएगी."

कुशनर के बारे में यह भी कहा जाता है कि साल 2020 में अरब देशों और इस्राएल के साथ रिश्ते सामान्य करने के समझौतों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. मध्य पूर्व में नई कूटनीति ईरान के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने के रूप में देखी जा रही है.

एए/सीके (रॉयटर्स, डीपीए, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें