पहले अंतरिक्ष नागरिक यात्री दल के लिए सभी सीटें भरी
३१ मार्च २०२१फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से हुए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो नए नागरिक अंतरिक्ष यात्रियों को पेश किया गया. स्पेस एक्स की ओर से मानव अंतरिक्ष यान के प्रमुख बेनजी रीड और अरबपति उद्यमी जेरेड इसाकमैन, जिन्होंने इस मिशन की कल्पना की थी अंतरिक्ष यात्रियों को दुनिया के सामने पेश किया. इसाकमैन ने ही एक चैरिटी अभियान के रूप में मिशन की कल्पना की थी.
इसाकमैन शिफ्ट4 पेमेंट्स के संस्थापक और सीईओ हैं. वे तीन और अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वे एक मोटी रकम खर्च करना चाहते हैं. इसाकमैन के साथ स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष की सैर पर निकलने वाले हैं. यह उड़ान 15 सितंबर से पहले निर्धारित नहीं है और लॉन्च के बाद तीन से चार दिनों तक अंतरिक्ष में रहने की उम्मीद है.
38 साल के इसाकमैन ने पत्रकारों से कहा, "जब यह मिशन पूरा हो जाएगा, तो लोग देखेंगे और बोलेंगे कि यह पहली बार था जब आम लोग अंतरिक्ष में गए थे."
इस मिशन को इंसपिरेशन4 नाम दिया गया है और इस मिशन का मकसद बच्चों में होने वाले कैंसर के लिए जागरूकता बढ़ाना है. इसाकमैन ने सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए 10 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है. सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल एक अग्रणी बाल कैंसर केंद्र है.
मिशन के "कमांडर" की भूमिका संभालने के बाद इसाकमैन ने फरवरी में सेंट जूड की सहायक चिकित्सक हेली अर्केन्यु को अपने पहले चालक सदस्य के रूप में नामित किया, हेली बोन कैंसर सर्वाइवर हैं. अरिजोना के फिनिक्स के साउथ माउंटेन में 51 साल के जियोसाइंस के प्रोफेसर सियान प्रोक्टर को भी इस उड़ान के लिए अलग से हुई प्रतियोगिता के दौरान चुना गया है. शिफ्ट4 पेमेंट्स की ओर से आयोजित बिजनेस प्रतियोगिता में उनका चयन किया गया. वे कभी नासा के अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार थे. दल के सभी सदस्यों की कठिन ट्रेनिंग होगी और स्पेस एक्स मिशन के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा.
एए/सीके (रॉयटर्स)