एक था राजा, एक थी रानी.. राजा को रानी से प्यार हो गया.. बचपन से हम किस्सों कहानियों में, गीत गानों में यही सुनते आए हैं. लेकिन अगर राजा को राजा से या रानी को रानी से प्यार हो जाए, तो? या फिर कहानी का किरदार अपने आप को ना लड़के के रूप में देखता हो और ना ही लड़की के रूप में, तो? हर 2000 में से एक व्यक्ति इंटरसेक्स के रूप में पैदा होता है. फिर भी हम अपने आसपास कितने इंटरसेक्स लोगों को जानते हैं?
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.