क्या आपको अपना पहला जन्मदिन याद है? नहीं ना. ना ही वो दिन जब आप पहली बार ज़ू गए थे या फिर जब पहली बार दादा जी का चेहरा देखा था. विज्ञान की भाषा में इसे Childhood Amnesia कहा जाता है. पहली बार साल 1893 में इसके बारे में पता चला था. आज सौ साल बाद भी यह पहेली बना हुआ है. बच्चे वैसे तो चीज़ें याद रखते हैं. उन्हें चेहरे भी याद रहते हैं, कौनसी चीज़ कहां रखी है, ये भी.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.