1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
स्वास्थ्यसिंगापुर

सिंगापुर क्यों दे रहा है नर्सों को मोटा बोनस

२३ फ़रवरी २०२४

सिंगापुर नर्सों को पब्लिक हेल्थ सेक्टर में बने रहने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए एक लाख सिंगापुर डॉलर तक का बोनस देगा.

https://p.dw.com/p/4cmpA
सिंगापुर ने नर्सों की कमी को देखते हुए बोनस का ऐलान किया
सिंगापुर ने नर्सों की कमी को देखते हुए बोनस का ऐलान कियातस्वीर: picture-alliance/Zumapress/Maverick Asio

सिंगापुर इस वक्त नर्सिंग स्टाफ की कमी और तेजी से बूढ़े होते समाज से जूझ रहा है. अब सरकार ने नर्सों को हेल्थ सेक्टर में बने रहने के लिए बोनस देने का ऐलान किया है.

इस सप्ताह बोनस की घोषणा करते हुए सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ने कहा कि देश में 29,000 नर्सें बोनस के लिए पात्र होंगी, जिनमें विदेशी नर्सें भी शामिल हैं जिन्होंने सिंगापुर में कम से कम चार साल तक काम किया है.

नर्सों को बोनस

इस योजना के तहत इन नर्सों को 20 साल की अवधि में या उनकी सेवानिवृत्ति के समय तक यह राशि दी जाएगी. निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी सेवानिवृत्ति का समय बीस वर्ष बीतने से पहले आता है या बाद में. अगर वह 20 साल से पहले सेवानिवृत्त हो जाती हैं, तो यह राशि उन्हें सेवानिवृत्ति के समय तक दी जाएगी.

ओंग यी कुंग ने योजना का जिक्र करते हुए कहा, "हम अपनी नर्सों को अच्छा काम करने में मदद करना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान विदेशी नर्सों ने सामान्य से अधिक संख्या में सिंगापुर छोड़ दिया, जिससे देश में नर्सिंग स्टाफ की कमी बढ़ गई.

सिंगापुर कई एशियाई देशों की तरह बूढ़ी होती आबादी से जूझ रहा है
सिंगापुर कई एशियाई देशों की तरह बूढ़ी होती आबादी से जूझ रहा हैतस्वीर: Bao Xueli/ Photoshot/picture alliance

सिंगापुर में बूढ़ी होती आबादी

सिंगापुर में अधिकांश विदेशी नर्सें मलेशिया, फिलीपींस और म्यांमार समेत पड़ोसी देशों से आती हैं. पिछले साल सिंगापुर सरकार ने सरकारी अस्पतालों और क्लीनिकों में काम करने का विकल्प चुनने वाले युवा नर्सिंग ग्रैजुएटों के लिए 15,000 सिंगापुर डॉलर के बोनस की भी घोषणा की थी.

सिंगापुर कई एशियाई देशों की तरह बूढ़ी होती आबादी से जूझ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुमान है कि 2030 तक चार सिंगापुरवासियों में से एक की उम्र 65 या उससे अधिक होगी. और यह भी अनुमान है कि 83,000 वरिष्ठ नागरिक अकेले रहेंगे.

ओंग यी कुंग ने कहा कि 2013 से 2023 तक नर्सिंग छात्रों की भर्ती संख्या में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

एए/सीके (एएफपी)