फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए तैयार कतर के छह लाजवाब स्टेडियम
इस महीने कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होगा. जब से कतर को वर्ल्ड कप मिला, तभी से वहां काम को लेकर विवाद चलता रहा है. कतर में आठ स्टेडियम तैयार किए गए हैं. उनमें से छह सबसे खास स्टेडियम देखिए...
अहमद बिन अली स्टेडियम
सेंट्रल दोहा से 20 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक अल-अफाई शहर में बने इस स्टेडियम की क्षमता है 40 हजार दर्शक. स्टेडियम को स्थानीय सांस्कृतिक प्रतीकों के आधार पर डिजाइन किया गया है. स्टेडियम तक पहुंचने के लिए नई मेट्रो बनाई गई है.
एजुकेशन सिटी स्टेडियम
यह स्टेडियम है अल रय्यान शहर में. इसके चारों ओर कई विश्वविद्यालय कैंपस भी हैं. इस स्टेडियम का डिजाइन हीरे से प्रेरित है. फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद इस स्टेडियम की ऊपरी मंजिल को पूरी तरह हटा दिया जाएगा और सीटों को किसी ऐसे देश को दान में दिया जाएगा, जहां खेल की सुविधाओं की कमी है.
एजुकेशन सिटी स्टेडियम
यह स्टेडियम है अल रय्यान शहर में. इसके चारों ओर कई विश्वविद्यालय कैंपस भी हैं. इस स्टेडियम का डिजाइन हीरे से प्रेरित है. फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद इस स्टेडियम की ऊपरी मंजिल को पूरी तरह हटा दिया जाएगा और सीटों को किसी ऐसे देश को दान में दिया जाएगा, जहां खेल की सुविधाओं की कमी है.
स्टेडियम 974
इस स्टेडियम का अनोखा नाम है इसके निर्माण की वजह से. यह एक अस्थायी स्टेडियम है जिसे 974 शिपिंग कंटेनरों को रीसाइकल कर बनाया गया है. वर्ल्ड कप के बाद इसे हटा दिया जाएगा. वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला अस्थायी स्टेडियम होगा.
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
इसे नेशनल स्टेडियम भी कहा जाता है. राजधानी दोहा में स्थित यह स्टेडियम शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है, जहां बड़े पैमाने पर खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसे 1976 में बनाया गया था और यहां 30 हजार कर्मचारी काम करते हैं.
अल तुमामा स्टेडियम
कतर के अल तुमामा में बना यह स्टेडियम हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है. इसका डिजाइन कतर की पारंपरिक ताकिया टोपी पर आधारित है. 40 हजार सीटों वाले इस स्टेडियम के चारों ओर 50 हजार वर्ग मीटर में पार्क बनाया गया है.