दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश का कहर
दक्षिण कोरिया की राजधानी और उसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश ने कम से कम नौ लोगों की जान ले ली है. ऐसी बारिश 80 साल में नहीं देखी गई है.
80 साल में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में 8 अगस्त को सुबह 7 बजे तक 525 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. देश ने 80 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
जानलेवा बारिश
सोल में रिकॉर्ड बारिश से घरों, सड़कों और मेट्रो स्टेशनों पर पानी भर गया, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी और बारिश हो सकती है.
गंगनम में झमाझम
2012 में यूट्यूब पर धूम मचाने वाला गाना 'गंगनम स्टाइल' याद है? सोल के सबसे संपन्न जिले शामिल गंगनाम में सोमवार को 326.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सैकड़ों इमारतों को नुकसान
दक्षिण कोरिया के आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार भारी बारिश से सोल और आसपास के शहरों में लगभग 800 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
सबवे, हाईवे में पानी
सोल मेट्रो के मुताबिक राजधानी के कुछ हिस्सों में नालियां जाम हो गई और पानी वापस सड़कों पर बहने लगा, जिससे सड़कों और मेट्रो स्टेशनों में पानी में पानी भर गया. बाढ़ के कारण कई स्टेशनों को बंद कर दिया गया था.
जलवायु परिवर्तन दोषी?
राष्ट्रपति यून सुक-योल ने रिकॉर्ड बारिश के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आपदा प्रबंधन में आमूल-चूल परिवर्तन करने का संकल्प लिया है.