हथौड़े और दरांती की जगह त्रिशूल
यूक्रेन में रूसी प्रतीकों का सफाया किया जा रहा है. कीव के सबसे ऊंचे बुत मदरलैंड मॉन्युमेंट से हथौड़ा और दरांती हटाये जा रहे हैं.
सबसे ऊंचे बुत की छंटाई
यूक्रेन की राजधानी कीव में खड़े यूरोप के सबसे लंबे बुत से रूस की पहचान मिटाने का काम शुरू हो गया है.
मदरलैंड मॉन्युमेंट
इस बुत को मदरलैंड मॉन्युमेंट कहा जाता है. यह एक महिला की मूर्ति है, जिसके हाथ में शील्ड है. उस शील्ड पर सोवियत संघ का निशान हथौड़ा और दरांती बने हैं.
हथौड़े की जगह त्रिशूल
इस शील्ड पर हथौड़े और दरांती की जगह यूक्रेन के राष्ट्रीय प्रतीकों में से एक, त्रिशूल लगाया जाएगा. यह पूरी कवायद यूक्रेन से रूसी प्रतीकों के सफाये के लिए चलाई जा रही है.
हमले के बाद
पिछले साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया और कीव के कई हिस्से तहस नहस हो गये हैं. लेकिन मदरलैंड मॉन्युमेंट शहर के आसमान पर राज कर रहा है.
102 मीटर ऊंचा स्मारक
102 मीटर ऊंचा स्मारक मदरलैंड मॉन्युमेंट को 1981 में बनाया गया था. यह 102 मीटर ऊंचा है और इसका वजन 500 टन है. जिस शील्ड को हटाया गया है, वह 36 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी है.
कीव में सोवियत याद
कीव शहर में ही 300 से ज्यादा गलियों और जगहों के नाम सोवियत युग की याद दिलाते हैं. बहुत सारी इमारतें, प्रतीक चिह्न और उनके नामों में रूस की झलक मिलती है.