स्पेसशिप जैसी लगती है यह ऑब्जर्वेटरी
साइप्रस में एक नई ऑब्जर्वेटरी खुली है, जिसे देख कर ऐसा लगता है कि यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म से निकल कर आई है और बस अभी उड़ान भर देगी.
साइप्रस की सबसे बड़ी दूरबीन
इस नई वेधशाला को साइप्रस के ठीक बीच में त्रुदोस पहाड़ों पर बनाया गया है. इसमें ग्रहों, नक्षत्रों जैसी खगोलिय वस्तुओं को देखने के लिए एक 20 इंच की रिफ्लेक्टिव दूरबीन लगाई है, जो इस द्वीप की सबसे बड़ी दूरबीन है. दूरबीन के ऊपर एक घूमने वाला 5.6 मीटर चौड़ा गुंबद है. इसके अलावा हाइड्रॉलिक छत के नीचे एक सोलर दूरबीन भी है.
धरती से निकलती इमारत
बाहर की तरफ निकला हुआ एक बरामदा भी है जहां मोबाइल दूरबीन लगा कर भी तारों को देखा जा सकता है. वेधशाला का एक हिस्सा पहाड़ में घुसा हुआ है जिसकी वजह से ऐसा भी लगता है जैसे यह बरामदा धरती की गर्भ से निकल रहा हो.
16 करोड़ रुपये की लागत
यह वेधशाला साइप्रस और ग्रीस के अलग थलग पड़े ग्रामीण इलाकों का पुनर्निर्माण करने के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है. प्रोजेक्ट को यूरोपीय संघ से मदद मिली है. सरकारी खर्च पर बनी इस इमारत को बनाने में 17.7 लाख यूरो (करीब 16 करोड़ रुपये) की लागत आई.
नजरों का धोखा
इसे डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट एलेना, निकोडेमोस और कैसांद्रा सोलाकीस भाई-बहन हैं. उनका कहना है कि इमारत देखने में एक स्पेसशिप जैसी लगती तो है, लेकिन इसे ऐसा डिजाइन करने का इरादा नहीं था. इमारत पर रिफ्लेक्टिव पैनल भी लगाए गए हैं, जिनकी वजह से कभी कभी इसके अदृश्य होने का धोखा भी हो सकता है.
जिज्ञासा को बढ़ावा देना है उद्देश्य
एलेना कहती हैं, "हम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के आगे जो दुनिया है उसके बार में आश्चर्य और जिज्ञासा की उस भावना को दोबारा जगाना चाह रहे हैं, जो खासकर बच्चों में होती है." (रॉयटर्स)