500 दिन धरती के नीचे गुफा में
स्पेन की एक एथलीट ने एक गुफा में 500 दिन बिताए. इस दौरान उनका बाहरी जगत से कोई संपर्क नहीं था. यह एक प्रयोग का हिस्सा था और वैज्ञानिक इससे इंसानी मस्तिष्क के बारे में नई जानकारियां मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.
500 दिन गुफा में अकेले
50 साल की एथलीट स्पेन की बिएट्रीज फ्लामिनी 500 दिन यानी करीब सवा साल तक नितांत अकेली रहीं, इस गुफा में.
दुनिया से एकदम अलग
इस दौरान फ्लामिनी का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था. यह गुफा जमीन के नीचे है और इससे बाहर निकलने का सिर्फ एक रास्ता है.
आवाज तक नहीं थी
फ्लामिनी कहती हैं कि वैसे तो यह सुरक्षित है लेकिन माहौल का मस्तिष्क पर काफी असर होता है. वहां आवाज तक नहीं थी.
60 किताबें, 1,000 लीटर पानी
फ्लामिनी ने अपना समय एक्सरसाइज, पेंटिंग, ड्रॉइंग और बुनाई करते हुए बिताया. वह अपने साथ 60 किताबें और 1,000 लीटर पानी ले गई थीं.
समय नहीं गुजरता
बाहर निकल कर फ्लामिनी ने बताया कि समय कैसे गुजरता है, इसका आपको कोई अंदाजा नहीं होता क्योंकि आपके पास कोई संदर्भ नहीं होता. बल्कि समय गुजरता ही नहीं. हर वक्त सुबह के चार बजे लगते हैं.
दो जन्मदिन
फ्लामिनी जब इस गुफा में गई थीं तो 48 साल की थीं. उन्होंने अपने दो जन्मदिन गुफा के भीतर अकेले रहते हुए मनाए. बाहर निकलकर उन्होंने कहा, “मैं बाहर आना ही नहीं चाहती थी.”
वैज्ञानिक प्रयोग
उनके ऊपर वैज्ञानिक करीबी से निगाह रखे हुए थे. उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयोग से उन्हें मानव मस्तिष्क की क्षमताओं के बारे में नई जानकारियां मिलेंगी.