1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
7 तस्वीरें
१८ फ़रवरी २०२२
https://p.dw.com/p/47CVp

जर्मनी में इलेनिया का कहर

इलेनिया तूफान ने जर्मनी के कई हिस्सों में भारी कहर बरपाया है. दो लोगों की मौत की भी खबर है. देखिए तूफान से हुए नुकसान की तस्वीरें.

जर्मनी, तूफान, इलेनिया, बारिश, मौसम, बर्फबारी, हैम्बर्ग

इलेनिया का कहर

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के मछली बाजार में गुरुवार सुबह का यह मंजर है. कई जगह तो पानी साढ़े छह फुट से भी ज्यादा भर गया था.

रेल सेवा अस्त-व्यस्त

देश के कई हिस्सों में रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया में डोर्स्टन शहर के पास तो ट्रेन को रास्ते में ही रुकना पड़ा क्योंकि पटरियों पर पेड़ गिर गए थे.

घरों को नुकसान

देशभर में गुरुवार को बचावकर्मियों के पास फोन आते रहे. लोअर सैक्सनी राज्य के बाड बेवेन्सन में पेड़ घरों की छतों पर गिर गए. हजारों घरों में बिजली बंद रही.

सड़क पर व्यवधान

ओल्डनबुर्ग के पास ए-29 मार्ग पर उलटा यह ट्रक दिखा रहा है कि सड़क पर तूफान के दौरान चलने वालों को किन हालात का सामना करना पड़ा होगा.

चेतावनी के बावजूद

सरकार ने बुधवार शाम को ही तूफान की चेतावनी जारी कर दी थी. शिक्षण संस्थानों व अन्य कई दफ्तरों को भी बंद किया गया था.

पहाड़ों में और मुसीबत

पहाड़ी इलाकों में तूफान के साथ-साथ बर्फ भी गिरी. सैक्सनी-अनहाल्ट में 152 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और हार्त्स की पहाड़ियों पर भारी हिमपात हुआ.

यात्राएं प्रभावित