भारत अपनी मजबूती से जीता या दक्षिण अफ्रीका की गलतियों से
भारत को इस बार क्रिकेट विश्वकप का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. क्रिकेट में चोकर्स कही जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के सामने थी.
बूम बूम बुमराह
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हाशिम अमला तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. 11 रन पर यह पहला झटका था. बुमराह ने अपने अगले ओवर में दूसरे ओपनर डी कॉक को भी आउट कर दिया. बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए.
बुमराह के बाद चहल की पहल
बुमराह ने सलामी जोड़ी को जल्दी ही वापस भेज दिया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई बल्लेबाजी की. 78 के स्कोर पर तीसरा झटका चहल ने दिया. इसी ओवर की आखिरी बॉल पर चहल ने कप्तान डू प्लेसी को भी आउट कर दिया. चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए.
पुछल्ले बल्लेबाजों ने खींची पारी
एक एक कर लगे झटकों से दक्षिण अफ्रीका उभर नहीं सका. 39 ओवर में 158 पर 7 विकेट होने के बाद मॉरिस और रबाडा ने पारी संभाली. मॉरिस ने 42 और रबाडा ने 31 रन बनाए. इन्हीं रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 227 पर 9 विकेट तक पहुंच सका.
धवन नहीं कर सके कमाल
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों शुरू में थोड़े संघर्ष करते दिखे. टीम का स्कोर 13 रन हुआ और शिखर धवन आउट हो गए. भारत की शुरुआत धीमी रही. भारत की टीम 15 ओवर में 50 का आंकड़ा छुआ.
रो'हिट' रहे मैच विनर
शुरुआत में गेंदबाजी से संघर्ष करते दिख रहे रोहित ने अच्छी पारी खेली. पहले मैच में ही 122 रन बनाने वाले रोहित शर्मा आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. रोहित ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित मैन ऑफ द मैच भी रहे.
विराट, राहुल और धोनी रहे सु्स्त
कप्तान विराट कोहली लय में नहीं दिखे. कोहली 18 और केएल राहुल 26 रन ही बना सके. महेंद्र सिंह धोनी ने सध कर बल्लेबाजी की लेकिन आखिर में बड़े शॉट की कोशिश में 34 रन पर कैच थमा बैठे.
अपनी फील्डिंग से भी हारी अफ्रीका
बैटिंग में ज्यादा अच्छा ना कर सकने के बाद दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने रोहित शर्मा के दो कैच छोड़ दिए. एक कैच तो पारी की शुरुआत में ही था. इसके अलावा भी कई बार फील्डिंग की गलतियों से मैच अफ्रीकी टीम के हाथ से निकल गया.
भारत विश्वकप 2019 का अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरा. साउथेंप्टन के रोज बाउल में खेला जा रहा यह विश्वकप का आठवां मैच था. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विश्वकप में खेलने उतरी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore