जापान से वापस चीन चली पांडा, लोगों ने रोते हुए दी विदाई
जापान में पैदा हुई छह साल की एक पांडा को उसके माता-पिता के देश चीन वापस भेजा रहा है. टोक्यो के चिड़ियाघर में सालों से उसे देखने आने वाले लोगों ने उसे प्यार भरी विदाई दी है.
छह साल की शियान शियान
शियान शियान का जन्म करीब छह साल पहले टोक्यो के उएनो चिड़ियाघर में हुआ था. उसे एक समझौते के तहत चीन भेजा जा रहा है. चीन दुनिया भर के चिड़ियाघरों को पांडा उधार देता है लेकिन उन पर और उनके बच्चों पर मालिकाना अधिकार अपने पास रखता है.
चिड़ियाघर की लाडली
शियान शियान एक मादा है और उएनो चिड़ियाघर में प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाली पहली पांडा है. उससे पहले 2012 में यहां एक और पांडा का जन्म हुआ था, लेकिन उसकी जन्म के तुरंत बाद ही मृत्यु हो गई. शियान शियान के माता-पिता अभी इसी चिड़ियाघर में हैं. साथ में 2021 में पैदा हुए उसके दो छोटे जुड़वां भाई-बहन भी हैं.
नम आंखों से पांडा की विदाई
शियान शियान को दिसंबर 2020 में ही चीन लौटाया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से अभी तक हो नहीं पाया था. 19 फरवरी, 2023 को उसे आखिरी बार उएनो चिड़ियाघर में लोगों के सामने लाया गया. 2,600 लोगों को देखने की इजाजत थी लेकिन करीब 60,000 लोगों ने आवेदन भरा था.
भावुक विदाई
चिड़ियाघर में आखिरी दिन शियान शियान को बांस खाते हुए देख कुछ महिलाओं की तो आंखों में आंसू आ गए. 21 फरवरी, 2023 को जब वो जा रही थी तब चिड़ियाघर के कर्मी उसके रास्ते के किनारे किनारे एक कतार में खड़े थे. उसे एक फोर्कलिफ्ट में उठा कर एक ट्रक में चढ़ाया गया.
"शुक्रिया, शियान शियान"
हवाई अड्डे पर शियान शियान की विदाई को सरकारी टीवी चैनल एनएचके पर लाइव दिखाया गया. वहां भी उसके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई थी. लोगों ने उसकी तस्वीरें खीचीं और हाथ हिला कर, जोर से चिल्ला कर उसे अलविदा कहा. चिड़ियाघर के ट्विटर खाते पर एक फैन ने लिखा, "शुक्रिया, शियान शियान. तुम्हारी मनोहरता और आकर्षण ने हमारे शहर को जिंदादिली दी थी." (रॉयटर्स)