अनजान आत्माओं को स्वर्ग भेजने की परंपरा
थाईलैंड में हर साल एक उत्सव होता है जिसमें अनजान शरीरों को कब्र से निकालकर दोबारा उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. यह एक चीनी परंपरा है जो चीनी प्रवासियों के जरिए थाईलैंड आई.
चीन से आया अनोखा रिवाज
थाईलैंड में रहने वाले चीनी प्रवासियों में लांग पा चा नाम की अंतिम संस्कार की एक अनोखी परंपरा है, जो वे अपने साथ चीन से लाए. मान्यता है कि इससे अनजान आत्माओं को स्वर्ग प्राप्ति में मदद मिलती है.
कब्रिस्तान शुद्धिकरण का उद्देश्य
इस रिवाज में कब्र से अवशेष निकाले जाते हैं और बौद्ध व ताओ धर्म के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य अनजान आत्माओं को स्वर्ग भेजना है.
हर साल होता है आयोजन
थाईलैंड के 77 प्रांतों में हर साल लांग पा चा का आयोजन होता है, जिसे गैर-लाभकारी संगठनों द्वारा संचालित किया जाता है.
अवशेषों की सफाई और पहचान
बौद्ध स्वयंसेवकों द्वारा अवशेषों को पवित्र जल और टूथब्रश से साफ किया जाता है. इसके बाद एक माध्यम के जरिए अवशेष का लिंग निर्धारित किया जाता है.
धार्मिक और आत्मिक संतोष
इस समारोह से कई स्वयंसेवकों को "पुण्य कमाने" और आत्मिक संतोष मिलता है. टोनप्लॉय बून्पोर्न, 20 सालों से इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं. वह इसे अपनी आत्मिक शांति का स्रोत मानते हैं.
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया
अवशेषों को साफ करने के बाद सोने की पत्तियों से सजाया जाता है और पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग चिताओं पर रखा जाता है. वीके/ (रॉयटर्स)