दादी ने पूरी की हमले में मरी पोती की इच्छा
थाईलैंड में पिछले महीने एक नर्सरी स्कूल पर हुए हमले में 23 बच्चों समेत कुल 36 लोग मारे गए थे. उन्हीं में थीं चार साल की पट्टनम. उसकी आखरी इच्छा दादी ने पूरी की.
4 साल की पट्टनम की इच्छा
4 साल की पट्टनन ममक्लेंग इतनी प्यारी थी कि लोग प्यार से उसे ‘मॉडल’ कहते थे. पिछले महीने जब वह 6 अक्टूबर को प्ले स्कूल गई, तो कभी नहीं लौटी.
स्कूल पर हुआ हमला
पट्टनम थाईलैंड के एक स्कूल में हुए उस हमले का शिकार हुई जिसमें एक व्यक्ति ने चाकू और गोलियों से 36 लोगों की जान ले ली थी. मरने वालों में 23 बच्चे थे.
बीच देखना था
पट्टनम ने कभी अपनी दादी से कहा था कि उसे समुद्र तट यानी बीच देखना है. उसकी इच्छा अधूरी ही रह गई.
दादी का वादा
पट्टनम की दादी, 52 साल की किसान साओवानी डोनचोट को अपनी पोती की इच्छा याद थी. उन्होंने वादा किया था कि कटाई के बाद उसे बीच ले जाएगी.
वादा तो निभाया, पर...
दादी ने अपना वादा तो निभाया लेकिन तब वह खुश नहीं, सुबकती हुई गईं. उन्होंने पट्टनम की अस्थियों को एक नाव में रखा और समुद्र के बीच ले गईं. उन्होंने कहा, “मैं तुम्हें यहां ले तो आई हूं, लेकिन राख के रूप में.”
चली गई नन्ही जान
पट्टनम की अस्थियां नदी पानी में बहा दी गईं और एक नन्ही जान जो कभी बीच नहीं देख पाई, समुद्र की गहराइयों में समा गई.