घूमने के लिए सबसे सुरक्षित जगहें
दुनियाभर में जारी विवादों, युद्धों और कानूनों के मद्देनजर पर्यटक घूमने निकलने से पहले सुरक्षा को अहम मुद्दा मान रहे हैं. बर्कशर हैथवे ट्रैवल प्रोटेक्शन कंपनी ने 2024 में सबसे सुरक्षित देशों और शहरों की सूची जारी की है.
घूमने के लिए 15 सबसे सुरक्षित देश
बर्कशर हैथवे ट्रैवल प्रोटेक्शन ने लगातार नौवें साल सबसे सुरक्षित शहरों और देशों की सूची जारी की है. इस सूची में 15 देश और 15 शहरों के नाम हैं जो पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित बताए गए हैं.
देशों में कनाडा सबसे ऊपर
सबसे सुरक्षित देशों की सूची में सबसे ज्यादा तो यूरोपीय देश हैं लेकिन सबसे सुरक्षित देश कनाडा को बताया गया है. मॉन्ट्रियाल सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर है.
यूरोप सबसे सुरक्षित
सूची में शामिल 15 देशों में से दस यूरोपीय देश हैं. दूसरे नंबर से लेकर नौवें नंबर तक लगातार यूरोपीय देश हैं. ये हैः स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आयरलैंड, नीदलैंड्स, यूके, पुर्तगाल, डेनमार्क और आइसलैंड. फ्रांस (13) और स्पेन (14) भी इस सूची में हैं.
एशिया में सिर्फ जापान
इस सूची में एकमात्र एशियाई देश जापान है, जो 12वें नंबर पर है. अमेरिकी महाद्वीपों में सिर्फ ब्राजील (15) को जगह मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया (10) और न्यूजीलैंड (11) भी सूची में हैं.
सबसे सुरक्षित शहर
सुरक्षित देशों की सूची में अमेरिका नहीं है लेकिन सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में उसके दो शहर हैं. होनोलूलू तो सबसे ऊपर है. उसके अलावा ऑरलैंडो (15) भी है.
यूरोप फिर चैंपियन
सुरक्षित देशों की तरह सुरक्षित शहरों की संख्या भी सूची में सबसे ज्यादा है. रेक्याविक (3), एम्स्टर्डम (5), कोपनहेगन (7), लंदन (8), वेनिस (10), बर्लिन (11), पेरिस (12) और बार्सिलोना इस सूची में हैं.
एशियाई शहरों में दुबई
एशिया में दुबई को पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित शहर कहा गया है. सूची में वह छठे नंबर पर है. दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल (9) और जापान की राजधानी टोक्यो (11) अन्य एशियाई शहर हैं.