ओलंपिक में आज तक सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
आधुनिक ओलंपिक खेलों के 128 साल के इतिहास में अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स 28 पदकों के साथ सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. 1896 में शुरू हुए आधुनिक ओलंपिक दौर में और कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल जीतने में कामयाब रहे, जानिए.
माइकल फेल्प्स: 28 मेडल (अमेरिकी तैराक)
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा और बड़े पदक जीते हैं. 23 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक मिलकार कुल 28 मेडल जीतने वाले फेल्प्स ने 2000 से 2016 तक पांच ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने 8 स्वर्ण पदक जीतकर किसी भी एक ओलंपिक में किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.
लारिसा लातेनीना: 18 मेडल (जिमनास्ट, सोवियत संघ)
लारिसा लातेनीना ने 1956 से 1964 के बीच 3 ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 9 गोल्ड समेत कुल 18 मेडल जीते. उनका यह रिकॉर्ड 2012 तक कायम रहा, जिसे माइकल फेल्प्स ने तोड़ा था. उन्होंने जिमनास्ट की ऑल अराउंड, वॉल्ट और फ्लोर एक्सरसाइज श्रेणी में लगातार पदक हासिल किए और सोवियत टीम को लगातार तीन ओलंपिक खेलों में विजयी बनाया.
निकोलाय आंद्रियानोव: 15 मेडल (जिमनास्ट, सोवियत संघ)
ताकत और तकनीकी कौशल के लिए मशहूर निकोलाय आंद्रियानोव 1970 के दशक के सबसे प्रतिभाशाली जिमनास्ट माने जाते हैं. उन्होंने 1972 से 1980 के बीच हुए तीन ओलंपिक्स में 7 स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीते.
बोरिस शाकलिन: 13 मेडल (जिमनास्ट, सोवियत रूस)
बोरिस शाकलिन 1950-60 के दौर में चर्चित जिमनास्ट थे. उन्होंने तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और सात स्वर्ण पदकों समेत कुल 13 मेडल जीते. उस दौर में वह होरिजोंटल बार और पोम्मल हॉर्स जैसे इवेंट में वह उम्दा प्रदर्शन कर रहे थे.
ताकाशी ओनो: 13 मेडल (जापानी जिमनास्ट)
जापानी जिमनास्ट की दुनिया में ताकाशी ओनो का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 4 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और जिमनास्टिक्स की कई ओलंपिक स्पर्धाओं में पांच स्वर्ण समेत कुल 13 मेडल जीते. उनकी जीत ने जापान का नाम खेलों की दुनिया में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई.
एदोआर्दो मांज्यारोत्ती: 13 पदक (तलवारबाज, इटली)
मांज्यारोत्ती, ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल तलवारबाजों में से हैं. 1936 से 1960 तक ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले मांज्यारोत्ती ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा, दोनों में 6 स्वर्ण समेत कुल 13 मेडल जीते. उनकी तकनीकी कुशलता और लंबे समय तक खेलते रहने को काफी सराहना मिलती है.
शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले
शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भी कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी स्पर्धाओं में एकतरफा श्रेष्ठता हासिल की है. चूंकि शीत ओलंपिक्स में कम देश और कम खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं इसलिए इसकी चर्चा ग्रीष्म ओलंपिक जितनी नहीं होती. अगली स्लाइड में जानिए शीतकालीन ओलंपिक के धुरंधरों के बारे में.
मारित ब्योर्गेन: 15 मेडल (स्कीइर, नॉर्वे)
मारित ब्योर्गेन विंटर ओलंपिक्स में 8 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीतकर पदक विजेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं. 2002 से 2028 तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों में नॉर्वे का प्रतिनिधित्व करने वाली ब्योर्गेन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रॉस-कंट्री स्की खिलाड़ियों में गिना जाता है.
ओले आइनार ब्योर्नडालन: 13 मेडल (बायएथलॉन खिलाड़ी, नॉर्वे)
ओले आइनार ब्योर्नडालने 1994 से 2004 तक कुल 6 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और बायएथलॉन खेल में 8 स्वर्ण समेत कुल 13 पदक जीते. बायएथलॉन खेल में खिलाड़ी स्कीइंग और राइफल शूटिंग करता है. अपने जोरदार प्रदर्शन के लिए ब्योर्नडालन को 'किंग ऑफ बायएथलॉन' भी कहा जाता है.
ईरीन व्यूस्ट: 13 मेडल (स्पीड स्केटर, नीदरलैंड्स)
ईरीन व्यूस्ट, नीदरलैंड्स की सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली ओलंपियन हैं. 2006 से 2022 तक उन्होंने 6 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 13 मेडल जीते.
गिनती में मेडल भले कम, पर धाक पूरी
स्विमिंग और जिमनास्टिक्स जैसे खेलों में स्पर्धाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में जीतने के लिए गोल्ड मेडल भी ज्यादा होते हैं. लेकिन कुछ ऐसे ओलंपियन भी हुए, जिनके जीते पदक संख्या में भले कम हों, लेकिन अपने खेल में उनका पूरा दबदबा रहा. अगली स्लाइड्स में देखिए यूसेन बोल्ट और सरेना विलियम्स जैसे नाम.
यूसेन बोल्ट: 8 गोल्ड (धावक, जमैका)
जमैका के धावक यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक खेलों में वह कर दिखाया जो किसी भी ट्रैक एंड फील्ड एथलीट का सपना होता है. उन्होंने बीजिंग 2008, लंदन 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में 100 मीटर, 200 मीटर फर्राटा और 400 मीटर रिले स्पर्धाओं में लगातार गोल्ड मेडल जीते और कुल 9 स्वर्ण पदक जीते. हालांकि टीम इवेंट का एक गोल्ड उनसे छिन गया (2016 में) जब उनकी टीम के एक खिलाड़ी का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
पावो नुर्मी: 9 गोल्ड मेडल (लंबी दूरी के धावक, फिनलैंड)
'फ्लाइंग फिन' के नाम से मशहूर फिनलैंड के लंबी दूरी के धावक पावो नुर्मी ने 1920-1928 के बीच तीन ओलंपिक खेलों में 9 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते. उन्होंने अपने दौर में 1500 मीटर से 10,000 मीटर की दूरी के बीच के 22 विश्व रिकॉर्ड बनाए. वह स्टॉपवॉच का इस्तेमाल कर अपने खेल को निखारने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में से थे.
कार्ल लुइस: 9 गोल्ड (धावक और लॉन्ग जंप खिलाड़ी, अमेरिका)
अमेरिका के महानतम ट्रैक एंड फील्ड एथलीट माने जाने वाले कार्ल लुइस ने अपने करियर में 1984 से 1996 तक कुल 4 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 9 गोल्ड मेडल समेत कुल 10 पदक जीते. उन्होंने स्प्रिंट के साथ-साथ लॉन्ग जंप में भी लगातार गोल्ड मेडल जीते. उन्हें ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं के सबसे संपूर्ण खिलाड़ियों में गिना जाता है.
सरेना विलियम्स: 4 गोल्ड (टेनिस खिलाड़ी, अमेरिका)
टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में शुमार अमेरिका की सरेना विलियम्स ने ओलंपिक के टेनिस मुकाबलों में 4 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. इनमें से 3 स्वर्ण उन्होंने अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ डबल्स स्पर्धा में जीते हैं. सर्वाधिक महिला ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड भी सरेना के नाम है.
सिमोन बाइल्स: 7 मेडल (जिमनास्ट, संयुक्त राज्य अमेरिका)
अमेरिकी सनसनी सिमोन बाइल्स मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन जिमनास्ट खिलाड़ी मानी जाती हैं. वह पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा ले रही हैं. पेरिस से पहले वह रियो और टोक्यो ओलंपिक में 4 स्वर्ण समेत कुल 7 मेडल जीत चुकी हैं.