सबसे रहने लायक शहरों की सूची में उथल पुथल
ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना एक बार फिर दुनिया का सबसे रहने लायक शहर बन गया है. द इकनॉमिस्ट की इस साल की रिपोर्ट के मुताबिक ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा रहने लायक शहर...
विएना लौटा टॉप पर
ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना से यह स्थान छिन गया था और ऑकलैंड दुनिया का सबसे रहने लायक शहर बन गया था. कोरोना वायरस महामारी के कारण विएना 12वें नंबर पर चला गया था लेकिन विएना ने अपनी जगह वापस पा ली है. ऑकलैंड इस साल 34वें नंबर पर चला गया है.
कीव शामिल नहीं
इस बार की सूची बनाते वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव को शामिल नहीं किया गया क्योंकि वहां रहने लायक हालात ही नहीं है. आक्रामक रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग की रैंकिंग भी गिर गई है.
यूरोपीय शहर सबसे अच्छे
टॉप 10 में कई यूरोपीय शहरों ने जगह बनाई है. दूसरे नंबर पर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन है. उसके बाद स्विट्जरलैंड के शहर ज्यूरिख का स्थान है. स्विस शहर जेनेवा छठे और जर्मनी का फ्रैंकफर्ट सातवें नंबर पर है. नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम नौवें नंबर पर है.
कनाडा के तीन शहर टॉप 10 में
कनाडा अकेला ऐसा देश है जिसके तीन शहर टॉप 10 में हैं. कैलगरी तीसरे नंबर पर है. वैंकुवर पांचवें और टोरंटो आठवें नंबर पर रहा. जापान का ओसाका और ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर हैं.
मशहूर शहरों में
ब्रिटेन की राजधानी लंदन 33वें नंबर पर है जबकि स्पेन के बार्सिलोना और मैड्रिड क्रमशः 35वें और 43वें नंबर पर हैं. इटली का मिलान 49वें और अमेरिका का न्यूयॉर्क 51वें नंबर पर रहा.
एशियाई शहरों का नाम नहीं
सबसे अच्छे शहरों में एशियाई शहर बहुत पीछे छूट गए हैं. चीन की राजधानी बीजिंग 71वें नंबर पर रही है.
सबसे नीचे दमिश्क
युद्धग्रस्त सीरिया की राजधानी दमिश्क को सबसे कम रहने लायक शहर माना गया है.