इस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली
पासपोर्ट की शक्ति को रैंक करने वाली कंपनी आर्टन कैपिटल ने साल 2024 के लिए सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. जानिए, किस देश का पासपोर्ट है सबसे ताकतवर.
कैसे तय होती है पासपोर्ट की ताकत
पासपोर्ट कितना ताकतवर है, यह उस देश के पासपोर्ट के मोबिलिटी स्कोर से तय किया जाता है. इस रैंकिंग के लिए वीजा फ्री, वीजा ऑन अराइवल और ई-वीजा जैसी सुविधा का मूल्यांकन किया जाता है.
कुल 199 देशों के पासपोर्ट का मूल्यांकन
आर्टन कैपिटल के मुताबिक इस सूचकांक में जिन पासपोर्टों का मूल्यांकन किया गया है उनमें 193 संयुक्त राष्ट्र सदस्य और 6 शासित क्षेत्र शामिल हैं. जो क्षेत्र अपने खुद के पासपोर्ट जारी नहीं करते हैं उन्हें बाहर रखा गया है और उन्हें डेस्टिनेशन के रूप में नहीं माना जाता है.
कमजोर पासपोर्ट
सबसे कमजोर पासपोर्ट की सूची में सीरिया, अफगानिस्तान, इराक और सोमालिया हैं. इन देशों के पासपोर्टधारक सिर्फ छह से लेकर 12 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. जबकि बाकी के देशों की यात्रा के लिए वीजा की जरूरत होती है.
भारत का पासपोर्ट कितना ताकतवर
पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट को 77 मोबिलिटी स्कोर दिया गया है. भारतीय पासपोर्ट वाले 26 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं और वीजा ऑन अराइवल 51 देशों में उपलब्ध है. वहीं 121 देशों की यात्रा के लिए वीजा लेने की जरूरत है.
पाकिस्तान के पासपोर्ट का हाल
इस सूची में पाकिस्तान के पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 47 है. यहां के पासपोर्टधारक 11 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. जबकि 36 देशों में वीजा ऑन अराइवल सेवा है और 151 देशों की यात्रा के लिए पाकिस्तान के पासपोर्टधारक को वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ता है.
तीसरे नंबर पर कौन
177 मोबिलिटी स्कोर के साथ यूरोप के ही पांच और देश तीसरे स्थान पर हैं. ये देश हैं स्वीडन, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड. इन देशों के पासपोर्टधारक 128 से लेकर 133 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
दूसरे नंबर पर यूरोप के पांच देश
इस सूची में यूरोपीय देश जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स हैं. इन देशों का मोबिलिटी स्कोर 178 है. इन देशों के पासपोर्टधारक 134 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाला देश
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का पासपोर्ट दुनियाभर में सबसे शक्तिशाली है. इस देश के पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 180 है. यूएई के पासपोर्टधारक बिना पूर्व वीजा के 130 देशों की यात्रा कर सकते हैं. यहां के पासपोर्टधारक वीजा ऑन अराइवल वाले 50 देशों में जा सकते हैं.