किसी मेगा बजट फिल्म के सेट जैसी दिखने वाली इस जगह का नाम है, मों सां मिशेल. यह जगह फ्रांस की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है. इसकी हैरतअंगेज बनावट और रहस्यमय आबोहवा, सदियों से तीर्थयात्रियों और सैलानियों को आकर्षित करती रही है. इसके रहस्यों में शामिल है दो प्राचीन कालकोठरियां, जिनकी दीवारों पर आज भी कैदियों की उकेरी निशानियां मौजूद हैं.