सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियां
फेसबुक जानिए, वे कौन सी कंपनियां हैं जो इंटरनेट से चलती हैं और भयंकर पैसा कूट रही हैं.
10. सेल्सफोर्स
सैन फ्रैंसिस्कों की यह कंपनी कंप्यूटर सॉल्यूशंस में दुनियाभर की अगुआ है. इसके संस्थापक सीईओ हैं मार्क बेनिऑफ. बाजार में कंपनी की कीमत है 57 अरब डॉलर.
9. ऐंट फाइनैंशल
पहले इस चीनी कंपनी का नाम था अलीपे. यह चीन की विशालकाय कंपनी अलीबाबा की सहयोगी है. ऑनलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध करवाती है और 60 अरब डॉलर की हो चुकी है.
8. बाइडू
चीन की बाइडू एक सर्च इंजन चलाती है और दुनिया की पांच सबसे बड़ी वेबसाइट्स में से है. इसकी मार्केट कैप 62 अरब डॉलर है.
7. ऊबर
कार हायरिंग कंपनी ऊबर सैन फ्रांसिस्को से चलती है. लोग टैक्सी चलाते हैं और इसका सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं. इसकी कीमत है 63 अरब डॉलर.
6. प्राइसलाइन
अमेरिका में कनेक्टिकट के नोर्वाक की यह कंपनी ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल चलाती है. 1997 में शुरू हुई और दो साल में इसका आईपीओ आ गया. आज यह 63 अरब डॉलर की कंपनी है.
5. अली बाबा
ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म के तौर पर काम करने वाली अली बाबा अंग्रेजी के एक टीचर जैक मा ने 1999 में चीन में स्थापित की थी. 2014 में इसके शेयर अमेरिका में बिक रहे थे. आज इसकी कीमत 205 अरब डॉलर है.
4. टेंसेंट
इसका मुख्यालय तो चीन में है लेकिन काम होता है केमन आइलैंड्स से. इसके कामों में सोशल नेटवर्किंग, वेब पोर्टल, ऑन लाइन गेम्स आदि शामिल हैं. और कीमत है 206 अरब डॉलर.
3. फेसबुक
अगर आप फेसबुक पर हैं तो 1 अरब 70 करोड़ लोगों के दोस्त बन सकते हैं. 2004 में शुरू हुई इस कंपनी की कीमत आज 340 अरब डॉलर है.
2. अमेजॉन
ऑनलाइन रिटेलिंग की शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज भी इस क्षेत्र में सबसे बड़ी है. 1994 में जेफ बेजोस ने इसे सिएटल से शुरू किया था. इसकी कीमत है 341 अरब डॉलर.
1. गूगल
इंटरनेट की सबसे बड़ी कंपनी है गूगल. गूगल क्या नहीं करती है, यह तो शायद गूगल सर्च में भी ना मिले. सिलिकॉन वैली से यह कंपनी दुनिया चला रही है. और कीमत है 510 अरब डॉलर.