सबसे ज्यादा धन कमाने वाले खिलाड़ी
बीते एक साल में सबसे ज्यादा धन कमाने वाले दस खिलाड़ियों ने कुल 1.38 अरब डॉलर कमाए हैं जो एक नया रिकॉर्ड है. देखिए, किसने कितनी कमाई की.
सबसे ज्यादा कमाईः क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 1 मई 2023 से 1 मई 2024 के बीच 26 करोड़ डॉलर यानी लगभग ₹21,595,275,520 की कमाई की.
टॉप 10 में पांच फुटबॉलर
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दस खिलाड़ियों में पांच फुटबॉलर हैं. अर्जेंन्टीना के लियोनेल मेसी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 13.5 करोड़ डॉलर कमाए. फ्रांस के कीलियान म्बापे (6), ब्राजील के नेमार (7) और फ्रांस के करीम बेंजेमा (8) भी टॉप 10 में शामिल हैं.
सब 10 करोड़ से ऊपर
पहली बार ऐसा हुआ है कि फोर्ब्स की सालाना सूची में शामिल सभी टॉप 10 खिलाड़ियों ने सौ मिलियन डॉलर यानी लगभग आठ अरब रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
गॉल्फर की लंबी छलांग
स्पेन के गॉल्फर जॉन राम इस साल सूची में दूसरे नंबर पर हैं. पिछले साल वह 28वें नंबर पर थे. पिछले 12 महीनों में उन्होंने 21.8 करोड़ डॉलर कमाए हैं.
सऊदी अरब का धन
इस बार खिलाड़ियों की भारी कमाई में सऊदी अरब का बड़ा योगदान है. टॉप आठ में चार को सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के समर्थन वाली संस्थाओं से खूब पैसा मिला है. इनमें रोनाल्डो और जॉन राम भी शामिल हैं. पांच में से तीन फुटबॉलर सऊदी प्रो लीग के लिए खेल रहे हैं.
तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी
टॉप 10 खिलाड़ियों में तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. इनमें लेब्रॉन जेम्स (4) और स्टीफन करी (9) अमेरिका से हैं जबकि जियानिस आंतेतोकूनंपो (5) ग्रीस के रहने वाले हैं. दसवें नंबर पर अमेरिकी फुटबॉल के लामार जैक्सन जो अपने खेल से इस सूची में एकमात्र खिलाड़ी हैं.