पर्यटकों को पसंद हैं ये 10 देश
साल 2024 के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडेक्स जारी किया है. जानिए, किस देश ने पहला स्थान पाया है.
10वें नंबर पर स्विट्जरलैंड
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने अपना बहुप्रतीक्षित यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 जारी किया है. इसमें यात्रा और पर्यटन उद्योग में लोकप्रियता हासिल करने वाले शीर्ष देशों की सूची है. सूची में दसवें नंबर पर यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड है. स्विट्जरलैंड के लुभावने अल्पाइन दृश्य, प्राचीन झीलें और आकर्षक गांव इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बनाते हैं.
नौवें स्थान पर इटली
साल 2024 के लिए 119 देशों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष 10 देश दुनियाभर से सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. इटली के ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक यहां आते हैं. सूची में इटली नौवें स्थान पर है.
आठवें नंबर पर चीन
चीन इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है. चीन की प्राचीन सभ्यता और आश्चर्यजनक परिदृश्य इसे यात्रियों के लिए एक मनोरम गंतव्य बनाते है. 2023 में चीन में पांच करोड़ से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पहुंचे थे.
सातवें नंबर पर यूके
यूनाइटेड किंगडम में पर्यटक बकिंघम पैलेस, दक्षिणी इंग्लैंड के स्टोनहेंज को देखने के साथ-साथ लंदन में शॉपिंग के लिए आते हैं.
छठे स्थान पर जर्मनी
जर्मनी का समृद्ध इतिहास, चित्रमय शहर और अक्टूबरफेस्ट जैसे विश्व-प्रसिद्ध त्योहार इसे सांस्कृतिक तल्लीनता चाहने वाले यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय ठिकाना बनाते हैं.
पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया
प्राकृतिक सौंदर्य वाले देश ऑस्ट्रेलिया में भारी संख्या में पर्यटक हर साल पहुंचते हैं. ऑस्ट्रेलिया में पर्यटक ग्रेट बैरियर रीफ से लेकर सिडनी ओपेरा हाउस तक देखने के लिए पहुचते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में आठ लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत किया.
चौथे स्थान पर फ्रांस
चौथे स्थान पर मौजूद फ्रांस 2024 पेरिस ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच इसकी अपील और बढ़ने की उम्मीद है. देश का रोमांटिक माहौल, बेहतरीन खाना और मशहूर एफिल टावर को देखने के लिए लाखों लोग हर साल यहां पहुंचते हैं.
तीसरे नंबर पर जापान
एशियाई देश जापान एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरा है. जापान की रैंकिंग विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है. महामारी के बाद पर्यटन में वृद्धि से इस देश को फायदा मिला है. साल 2023 में तीन करोड़ विदेश पर्यटक जापान पहुंचे थे.
दूसरे नंबर पर स्पेन
अपने वास्तुशिल्प चमत्कारों, समुद्र तटों, त्योहारों और व्यंजनों के लिए जाना जाने वाला स्पेन दूसरे स्थान पर है. 2023 में सात करोड़ पर्यटक स्पेन पहुंचे.
पहले नंबर पर अमेरिका
अपने विविध परिदृश्यों, जीवंत शहरों, ग्रांड कैन्यन और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसे विश्व-प्रसिद्ध आकर्षणों के साथ अमेरिका पर्यटकों के लिए अनगिनत अनुभव पेश करता है. न्यूयॉर्क, लॉस ऐंजलेस और सैन फ्रांसिस्कों जैसे शहर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
क्या है भारत की रैंकिंग
बुनियादी ढांचे, स्थिरता और अन्य कारकों के आधार पर फोरम द्वारा रैंक किए गए 119 देशों में भारत 39वें स्थान पर है. डब्ल्यूईएफ अपनी रैंकिंग के लिए उन कारकों और नीतियों को ध्यान में रखता है जो यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देते हैं, जो बदले में देश के विकास में योगदान देता है.