2023 में सबसे ताकतवर पासपोर्ट
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने साल 2023 के लिए पासपोर्ट रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग के मुताबिक सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है. जानिए, बाकी और कौन से देश हैं जिनके पासपोर्ट ताकतवर हैं.
सबसे ताकतवर पासपोर्ट
सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 192 देशों की यात्रा बिना पहले से वीजा लिए कर सकते हैं.
नंबर 2
जर्मनी का पासपोर्ट इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. जर्मनी के साथ इटली, स्पेन भी इस स्थान पर हैं. इनके पासपोर्ट धारक 190 देशों की यात्रा बिना पहले वीजा लिए कर सकते हैं.
नंबर 3
तीसरे स्थान पर यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, लग्जमबर्ग, स्वीडन और एशियाई देश जापान और दक्षिण कोरिया हैं. यहां के पासपोर्ट धारक 189 देशों की यात्रा बिना पहले वीजा लिए कर सकते हैं.
नंबर 4
चौथे नंबर पर डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और यूनाइटेड किंग्डम का कब्जा है. इन देशों के पासपोर्ट के साथ वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है.
नंबर 5
पांचवें स्थान पर बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, माल्टा, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड हैं. यहां के पासपोर्ट 187 देशों की वीजा फ्री यात्रा का अधिकार देते हैं.
नंबर 6
ऑस्ट्रेलिया, हंगरी और पोलैंड के पासपोर्ट धारक 186 देशों में बिना पहले से वीजा लिए जा सकते हैं.
नंबर 7
कनाडा और ग्रीस के पासपोर्ट पर 185 देशों की यात्रा वीजा फ्री की जा सकती है.
नंबर 8
अमेरिका और लिथुआनिया के पासपोर्ट हेनली इंडेक्स में नंबर 8 पर हैं.
नंबर 9
लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया के पासपोर्ट धारक 183 देशों की यात्रा बिना पहले से वीजा लिए कर सकते हैं.
भारत की रैंकिंग
इस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग थोड़ी सुधरी है और वह अब 80वें स्थान पर आ गया है. भारत के पासपोर्ट पर 57 देशों की वीजा फ्री यात्रा का अधिकार है.