बेस्ट यूनिवर्सिटीः भारत ने चीन को पछाड़ा
दुनिया के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों की सूची में चीनी और भारतीय विश्विद्यालय तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहे हैं. ताजा टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहली बार चीनी विश्वविद्यालय टॉप 15 में पहुंच गये हैं.
टॉप यूनिवर्सिटीः चीन से आगे भारत
पहली बार टॉप 1,000 विश्वविद्यालयों में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों के मामले में भारत चीन से आगे निकल गया है. इस बार उसके 91 संस्थान इस सूची में हैं, जबकि चीन के 86 संस्थान हैं. इस तरह अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के बाद भारत चौथे नंबर पर है. पिछले साल भारत छठे नंबर पर था.
टॉप 15 में चीन
20 साल के टाइम्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग के इतिहास में पहली बार चीन के दो विश्वविद्यालय टॉप 15 में पहुंच गये हैं. शिंगुआ यूनिवर्सिटी 12वें नंबर पर है जबकि पेकिंग यूनिवर्सिटी 14वें नंबर पर आ गयी है. पिछले साल ये 16वें और 17वें नंबर पर थे.
टॉप 100 में सात चीनी विश्वविद्यालय
चीनी विश्वविद्यालयों का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस साल टॉप 100 में सात यूनिवर्सिटी हैं. 2018 में सिर्फ दो चीनी विश्वविद्यालय टॉप 100 में थे. 2021 के मुकाबले टॉप 400 में चीनी विश्वविद्यालयों की संख्या दोगुनी यानी 30 हो गयी है.
अब भी अमेरिका टॉप पर
टॉप यूनिवर्सिटियों के मामले में अब भी अमेरिका का कोई सानी नहीं है. टॉप 20 में 13 विश्वविद्यालय अमेरिका के हैं. स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर है जबकि मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तीसरे नंबर पर है.
ऑक्सफर्ड फिर चैंपियन
ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी लगातार आठवें साल दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी बनी हुई है. टॉप 20 में ब्रिटेन के दो और शिक्षण संस्थान हैं. केंब्रिज यूनिवर्सिटी पांचवें नंबर पर है जबकि इंपीरियल कॉलेज लंदन आठवें नंबर पर.
उतर रहा है जलवा
टॉप विश्वविद्यालयों की सूची पर अमेरिका और ब्रिटेन का दशकों से काबिज प्रभुत्व धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. 2021 से टॉप 100 विश्वविद्यालयों इन दोनों महाशक्तियों की संख्या लगातार कम हुई है.
टॉप 200 में भारत नहीं
दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटियों में एक भी भारतीय विश्वविद्यालय नहीं है. उसका सबसे अच्छा विश्वविद्यालय इंडियन इंस्टिट्यूय ऑफ साइंस, बेंगलुरू है, जो 201-250 की रैंकिंग में है.
टॉप 200 में भारत नहीं
दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटियों में एक भी भारतीय विश्वविद्यालय नहीं है. उसका सबसे अच्छा विश्वविद्यालय इंडियन इंस्टिट्यूय ऑफ साइंस, बेंगलुरू है, जो 201-250 की रैंकिंग में है.