रिटायर होने के लिए 2022 के सबसे अच्छे देश
नैटिक्सिस ने एक रिसर्च के जरिए उन देशों के बारे में बताया है जो रिटायर होने के लिए साल 2022 के सबसे अच्छे देश हैं. रिसर्च में स्वास्थ्य, पेंशन और जीवन की गुणवत्ता जैसे 18 मानकों को शामिल किया गया है.
5. ऑस्ट्रेलिया
ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को पांचवे स्थान पर रखा गया है. पिछले साल के मुकाबले रिटायरमेंट के मामले में देश दो स्थान ऊपर आया है.
4. आयरलैंड
ऑस्ट्रेलिया से पहले नंबर आता है आयरलैंड का. कई सूचकांकों में अपने अच्छे प्रदर्शन को बनाए रखते हुए आयरलैंड ने अपना स्थान नंबर चार पर बरकरार रखा है.
3. आइसलैंड
ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स 2022 में, साल 2021 की तुलना में आइसलैंड की रैंकिंग में गिरावट आई है. हालांकि देश ने रिटायमेंट के सभी चार सूचकांकों में बेहतर प्रर्दशन किया है.
2. स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड एक ऐसा देश है जो सैलानियों का पसंदीदा देश होने के साथ साथ रिटायर होने के लिए भी काफी अच्छी जगह है. पिछले साल और इस साल दोनों बार ही, देश ने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है.
1. नॉर्वे
स्कैंडिनेवियाई देश नॉर्वे कई तरह के सर्वे में टॉप पर आता रहता है. जीवन की गुणवत्ता, पेंशन स्वास्थय जैसे मानकों में बेहतरीन प्रर्दशन देते हुए देश ने नबंर एक पर अपनी जगह बनाई है. हालांकि साल 2021 में नॉर्वे तीसरे स्थान पर था.